सैलरी न मिलने से जेट एयरवेज के कर्मचारियों का फूटा गुस्सा, काम न करने की दी चेतावनी

Written by Sabrangindia Staff | Published on: November 20, 2018
जेट एयरवेज से सफर करने वाले यात्रियों को आने वाली दिनों में बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. दरअसल ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि  जेट एयरवेज के कर्मचारी लम्बे समय से सैलरी नहीं मिलने से बेहद आक्रोशित हैं और उन्होंने अब कंपनी को अगले महीने से एक्स्ट्रा काम नहीं करने की चेतावनी दी है.



जेट एयरवेज नामक यह विमानन कंपनी पिछले तीन महीनों से लगातार घाटे में चल रही है और इसी वजह से कंपनी ने अपने कई कर्मचारियों के वेतन को लम्बे समय से रोक के रखा था. इस मामले में इस कंपनी के पायलट एवं अन्य कई कर्मचारी पहले तो नरम रुख अपनाये हुए थे लेकिन जब लम्बे समय तक कंपनी की और से भुगतान नहीं किया गया तो कर्मचारियों ने भी धीरे-धीरे इस बात का विरोध करना शुरू कर दिया है. और इस मामले में अब कर्मचारियों ने बगावत का बिगुल फूंकते हुए कंपनी को चेतावनी तक दे डाली है.

देश की एक प्रसिद्द मीडिया एजेंसी ने हाल ही में पेश की अपनी एक रिपोर्ट में इस बात का दावा किया है. इस रिपोर्ट के मुताबिक जेट एयरवेज के कर्मचारियों ने कंपनी के अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर उनका अब तक का बकाया वेतन 30 नवंबर तक नहीं दिया गया तो वे एक दिसंबर से किसी भी तरह का अतिरिक्त कार्य नहीं करेंगे और न ही रोस्टर का पालन करेंगे.

बाकी ख़बरें