दलित उत्पीड़न पर आंखें बंद किए बैठी है यूपी की ढोंगी सरकार- चंद्रशेखर आजाद

Written by Sabrangindia Staff | Published on: September 24, 2020
उत्तर प्रदेश में बदहाल लॉ एंड ऑर्डर व दलित उत्पीड़न की घटनाओं को लेकर भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद ने सूबे की योगी सरकार पर निशाना साधा है। जौनपुर में दलित नेता सुरेश प्रचेता को मंगलवार को गोली मारे जाने पर चंद्रशेखर ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। 



भीम आर्मी चीफ ने ट्वीट कर कहा कि यूपी में दलित जन प्रतिनिधियों को सरकारी संरक्षण प्राप्त गुण्डे बेख़ौफ़ निशाना बना रहे हैं। पहले आज़मगढ़ में दलित प्रधान सत्यमेव जयते की हत्या और अब जौनपुर में दलित नेता सुरेश प्रचेता को बदमाशों ने गोली मार दी, लेकिन यूपी की ढोंगी सरकार फ़िल्म सिटी का दरबार लगाये बैठी है।



बता दें कि पूर्व जिला पंचायत सदस्य मालती देवी के पति सरोखनपुर गांव निवासी 55 वर्षीय सुरेश प्रचेता को मंगलवार सुबह बदमाश ने गोली मार दी। हेलमेटधारी बदमाश ने उनकी हत्या का प्रयास तब किया जबकि वह बिजेठुआ धाम में दर्शन-पूजन करने पहुंचे थे। सिर के पिछले हिस्से में गोली लगने से वह बुरी तरह घायल हो गये। प्राथमिक उपचार के बाद परिजनों ने उन्हें वाराणसी में निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। उधर, सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मंगलवार सुबह सुरेश प्रचेता अपने साथी लल्लू यादव, इन्द्रदेव मिश्र व रामकुमार यादव के साथ इनोवा कार से सुल्तानपुर जिले में करौंदीकला स्थित बिजेठुआ धाम में दर्शन-पूजन के लिए पहुंचे थे। दर्शन-पूजन करने के बाद सुरेश प्रचेता को छोड़ सभी लोग कार में बैठ चुके थे। वह जैसे ही कार की तरफ जा रहे थे कि हेलमेट लगाए बदमाश ने उन्हें लक्ष्य कर गोली चला दी। गोली उनके सिर के पिछले हिस्से में लगी। गोली लगते ही वह लहूलुहान होकर गिर पड़े।  

बाकी ख़बरें