प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ईमानदार हैं तो उन्हें सीबीआई जांच से डर क्यों - केजरीवाल

Written by Sabrangindia Staff | Published on: October 29, 2018
दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने राफेल विमान सौदे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा है. केजरीवाल ने कहा कि यदि मोदी ईमानदार हैं तो उन्हें सीबीआई जांच से डर क्यों है?



जयुपर में आप की जनसभा को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा, ‘यह 36,000 करोड़ रुपये का लड़ाकू विमान का घोटाला है. एक ईमानदार सीबीआई प्रमुख को अाधी रात को हटा दिया गया क्योंकि वह अगली सुबह इस मामले में एफआईआर दर्ज करवाना चाहते थे. प्रधानमंत्री यदि ईमानदार हैं तो उन्हें सीबीआई जांच से नहीं घबराना चाहिए.’

केजरीवाल ने कहा कि सीबीआई ने मेरे घर पर छापा मारा, मैंने सीबीआई के साथ सहयोग किया और उन्हें चाय और मिठाई पेश की. उन्हें मेरे घर से केवल चार मफलर मिले. उन्होंने अागे कहा, ‘दिल्ली की जनता आज गर्व से कहती है मेरा मुख्यमंत्री ईमानदार है, क्या हमारे देश के लोग कह सकते हैं कि हमारा प्रधानमंत्री ईमानदार है?’

उन्होंने कहा कि भाजपा और कांग्रेस ने साठगांठ करके दिल्ली में जनता को लूटा लेकिन जनता ने दोनों ही राष्ट्रीय पार्टियों को सत्ता से बाहर कर आप को सत्ता सौंप दी. जब दिल्ली में बदलाव संभव है तो ऐसा बदलाव राजस्थान में भी हो सकता है. राजस्थान विधानसभा के आगामी चुनाव पहली बार लड़ने जा रही आम आदमी पार्टी ने शनिवार को घोषणा पत्र का प्रारूप जारी कर जनता से सुझाव मांगें हैं.

बाकी ख़बरें