मिश्रा जी की बेटी का विवाह दलित से होने पर सबसे ज्यादा आहत बीजेपी के ये विधायक जी हैं

Written by Sabrangindia Staff | Published on: July 13, 2019
दलित युवक से भाजपा विधायक राजेश मिश्रा की बेटी की शादी को लेकर अब हरदोई से भाजपा के दलित विधायक श्याम प्रकाश ने आपत्तिजनक टिप्पणी की है। श्याम प्रकाश ने इस मामले पर फेसबुक पर एक पोस्ट लिखी है जिसमें साक्षी मिश्रा का समर्थन करने वालों पर आपत्तिजनक टिप्पणी की गई है। 




श्याम प्रकाश ने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा, ''जो लोग विधायक की बेटी द्वारा दलित से शादी के विषय में मीडिया, टीवी डिबेट में विधायक की गलती बता रहे हैं। उनकी बेटी या बहन जिस दिन किसी sc (अनुसूचित जाति) के साथ भागकर शादी करेगी, उसदिन उनको बाप के दर्द और समाज में बेइज्जती का एहसास हो जायेगा। इस अधेड़ व्यक्ति ने पूरे दलित समाज तथा दोस्ती और विश्वास को कलंकित करने का काम किया है। पूरे दलित समाज को इसका विरोध और बहिष्कार करना चाहिए।''

उन्होंने लिखा, ''भीम आर्मी के मुखिया के प्रतिनिधि द्वारा जारी वीडियो में योगी जी और यूपी पुलिस को चेलेंज करना, अपने को भिंडरावाला समझने की गलत फहमी है। भीम आर्मी के लोग जिस दिन अपनी बहन, बेटियों की शादी बाल्मीकि से करके दिखायेगे, उस दिन से मैं इनकी पूजा करने को तैयार हूं। हकीकत और दिखावे में बहुत अंतर होता है।''

उन्होंने लिखा, अंजना ओम कश्यप जी आप से एक प्रश्न ? आप द्वारा अपने चैनल पर बैठकर लोगो को अपमानित करना, मा. विधायक और एक बाप की इज्जत की धज्जियां उड़ाना, उनको मानसिक प्रताड़ित करना, प्रोटोकॉल में प्रदेश के प्रमुख सचिव के बराबर एक विधायक को असम्मान जनक तरीके से संबोधित करना, कितना उचित है? जाति, धर्मनिरपेक्षता,सामाजिक एकता और महिलाओं के अधिकारों पर लंबी बहस करने वाली कश्यप जी क्या भविष्य में मुझ दलित (पासी) के लड़के से अपनी बेटी के रिश्ते का प्रस्ताव रखकर, समाज मे एक उदाहरण और अपनी कथनी और करनी को सच साबित करने का साहस कर सकती है? आप और हम अपने जॉब के साथ एक सामाजिक प्राणी है ,इसका भी ध्यान रखना चाहिये।

बाकी ख़बरें