नई दिल्ली। बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती द्वारा ईवीएम में छेड़छाड़ और धोखाधड़ी के आरोप लगाने के बाद अब सबूत सामने आना शुरू हो गए हैं। बहुजन समाज पार्टी ने ट्विटर पर हापुड़ विधानसभा में हुई गड़बड़ी को शेयर किया है। इसमें इलेक्शन कमीशन की वेबसाइट से ही बताया गया है कि यहां 67.8% वोट पड़े लेकिन 75% वोटों की काउंटिंग हुई।
इसमें सवाल उठाते हुए कहा गया है कि हापुड़ विधानसभा में 296679 वोटर हैं। इनमें से 201148 लोगों ने मतदान किया जोकि 67.8% है। इसमें मजेदार बात यह है कि 75% वोटिंग के हिसाब से 222655 लोगों के मत गिने गए। अब सवाल यह उठ रहा है कि आखिर 21507 वोट कहां से आए।
आपको बता दें कि मायावती के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी भी ईवीएम पर सवाल खड़े कर रही है। भाजपा भी पहले ईवीएम पर सवाल उठा चुकी है। लेकिन अब वे सवाल खड़े करने वाले लोगों को गलत बताकर ईवीएम को बिल्कुल पवित्र बता रहे हैं।
Courtesy: National Dastak
इसमें सवाल उठाते हुए कहा गया है कि हापुड़ विधानसभा में 296679 वोटर हैं। इनमें से 201148 लोगों ने मतदान किया जोकि 67.8% है। इसमें मजेदार बात यह है कि 75% वोटिंग के हिसाब से 222655 लोगों के मत गिने गए। अब सवाल यह उठ रहा है कि आखिर 21507 वोट कहां से आए।
आपको बता दें कि मायावती के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी भी ईवीएम पर सवाल खड़े कर रही है। भाजपा भी पहले ईवीएम पर सवाल उठा चुकी है। लेकिन अब वे सवाल खड़े करने वाले लोगों को गलत बताकर ईवीएम को बिल्कुल पवित्र बता रहे हैं।
Courtesy: National Dastak