यूपी: रेलवे दुर्घटना की खबर कवर करने गए पत्रकार को पुलिस ने पीटा, पेशाब पिलाने का भी आरोप

Written by sabrang india | Published on: June 12, 2019
नई दिल्ली। पत्रकार प्रशांत कनौजिया की गिरफ्तारी का मामला अभी शांत नहीं हुआ था कि यूपी में एक और पत्रकार के उत्पीड़न की घटना सामने आ गयी है। घटना मुजफ्फरपुर के शामली की है। यहां पत्रकार ने रेलवे पुलिस की पोल खोली तो खाकी वर्दीवालों का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया। इसके बाद वर्दीवालों ने पत्रकार अमित शर्मा को बुरी तरह पीटा। दरअसल, शामली में फाटक के पास मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतर गए। उसी खबर को कवर करने के लिए अमित शर्मा वहां पहुंचे। इसके बाद अमित शर्मा को रेलवे पुलिसकर्मियों ने बुरी तरह पीटा। कभी लात कभी घुसे मार रहा है। बाद में इस घटना पर कार्रवाई हुई और एसएचओ को निलंबित कर दिया गया। उनके साथ कांस्टेबल को भी निलंबित कर दिया गया है।

ये सब कुछ शामली में जीआरपी के एसएचओ राकेश कुमार की मौजूदगी में हो रहा था। खुद एसएचओ अमित शर्मा का कॉलर पकडे हुए हैं। अमित शर्मा का आरोप है कि उसी दौरान जीआरपी पुलिस के एसएचओ के इशारे पर उन्हें बुरी तरह मारा गया। उन्हें थाने लाकर जेल में बंद कर दिया गया। उनके कपड़े उतारकर पीटा गया। पत्रकार का आरोप है कि पुलिस ने वहां उसे पेशाब तक पीने के लिए मजबूर किया।

पत्रकार न्यूज़ 24 चैनल से जुड़ा हुआ है। इससे संबंधित दो वीडियो सामने आए हैं। एक वीडियो में पत्रकार की पिटाई का दृश्य है। जिसमें पत्रकार को एक पुलिस वाला पकड़ कर मारता दिख रहा है। पूरा दृश्य शामली स्थित रेलवे ट्रैक का है। इस वीडियो में कई लोग खड़े हैं। इसमें कई पुलिसकर्मी हैं कुछ ने वर्दी पहन रखी है और कुछ बगैर वर्दी के हैं। 

दूसरा वीडिया जीआरपी के लॉकअप का है। जिसमें पत्रकार को बंद किया गया है। यह वीडियो लगता है आज सुबह लिया गया है। और इसमें पत्रकार से कोई सवाल पूछता हुआ दिख रहा है। जिसमें वह बीती रात अपने साथ घटी घटना का पूर ब्योरा दे रहा है। उसका कहना है कि वह रेलवे में भ्रष्टाचार और दलाली से जुड़ी एक खबर को कवर कर रहा था उसी समय जीआरपी के पुलिसकर्मी पहुंच गए और उन्होंने न केवल उसका कैमरा छीन लिया बल्कि पिटाई शुरू कर दी। और उसके बाद थाने में लाकर बंद कर दिया। उसका कहना है कि लॉकअप में भी उसकी पिटाई की गयी। पत्रकार की मानें तो पुलिसकर्मियों ने लॉकअप में उसके कपड़े उतरवाए और फिर उसे पेशाब पीने के लिए मजबूर कर दिया।

इस घटना पर न्यूज 24 से जुड़े एंकर और पत्रकार मानक गुप्ता ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है। उन्होंने केंद्रीय रेलमंत्री पीयूष गोयल को टैग करते हुए घटना का संज्ञान लेने की गुजारिश की है। अभी ताजा रिपोर्ट यह मिल रही है कि मामले में शामिल एसएचओ राकेश कुमार और जीआरपी के कांस्टेबल संजय पवार को निलंबित कर दिया गया है। 

 

बाकी ख़बरें