मथुराः दलित युवक को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, फिर मिट्टी का तेल छिड़ककर आग लगाई

Written by Sabrangindia Staff | Published on: August 4, 2018
उत्तर प्रदेश के मथुरा से दिल दहलाने वाला मामला सामने आ रहा है. यहां कुछ बदमाशों ने एक दलित युवक पहले दौड़ाया गया फिर उस पर हमला बोल दिया। यही नहीं उस पर मिट्टी का तेल छिड़कर आग लगा दी. फिलहाल युवक की हालत गंभीर है, अस्पताल में भर्ती कराया गया है.



पुलिस के मुताबिक पीड़ित युवक का नाम परदेसी बताया जा रहा है. जिसपर देर रात दो लोगों ने हमला कर दिया. इससे पहले की वो कुछ सोच और समझ पाता उस पर दोनों ने जबरन मिट्टी का तेल उड़ेल दिया. 

इसके बाद युवक अपनी जान बचाने के लिए भागा लेकिन पीछे से दौड़ रहे बदमाशों ने उस पर हमला बोल दिया. 

पुलिस अधीक्षक विनय सिंह चौहान के अनुसार मथुरा के सतोहा गांव में ये हादसा हुआ. घायल युवक की चीखे सुन कर आस पास के लोग इकट्ठा हो गए और उसे अस्पताल पहुंचाया गया.

इस मामले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है. हालांकि पुलिस का कहना है कि उन दो अज्ञात हमलावरों की तलाश जारी है. और जल्दी ही इस मामले में उन्हें पकड़ लिया जाएगा.

गौरतलब है कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब कानून हाथ में लिया गया हो. इससे पहले भी पूरे देश से भीड़ के हिंसक हो जाने की खबरें आती रहती हैं. मामला चाहे आपसी रंजिश का हो, किसी विशेष समुदाय या जाती के प्रति नफरत का हो. भीड़ का इस तरह से हिंसक हो जाना राज्य की कानून व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़ा करता है.

बाकी ख़बरें