2013 में सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई को 'पिंजरे में बंद तोता' और 'मालिक की आवाज़' बताया था, ऐसा नही है कि मोदी राज में कुछ परिवर्तन आया, परिस्थितियां आज भी वही है लेकिन, कल एक अभूतपूर्व घटनाक्रम सामने आया है केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने अपने ही नंबर दो अधिकारी राकेश अस्थाना के खिलाफ घूस लेने के मामले में एफआईआर दर्ज की है. ऐसा उन्होंने अपने नम्बर एक अधिकारी यानी सीबीआई प्रमुख आलोक वर्मा के कहने पर किया है. और इसकी प्रकरण की जांच सीबीआई के नम्बर तीन के अधिकारी कर रहे हैं यानी सीबीआई के तीनों आला अफसर आपस में ही उलझे हुए हैं, जिसके कारण ऐसे ऐसे कारनामे सामने आ रहे हैं कि सरकार की बहुत भद्द पिट रही है.
राकेश अस्थाना पर आरोप है कि मीट कारोबारी मोईन कुरैशी से जुड़े एक मामले में क्लीनचिट देने के लिए उन्होंने रिश्वत ली है. मोइन कुरैशी एक मीट कारोबारी हैं जो कि अगस्त, 2016 में गिरफ्तार हुए थे. उन पर आरोप था कि वे संदिग्ध लोगों को राहत दिलाने के नाम पर उनसे सीबीआई डायरेक्टर के नाम पर पैसा वसूलते थे, इसके पहले उन पर 6 मामलों में अलग अलग जांच चल रही है.
अब अन्दर ही अंदर क्या ग़जब के खेल चल रहे हैं यह भी समझिए, अस्थाना जी 1984 बैच के गुजरात कैडर के अधिकारी हैं. उन्होंने ही गोधरा प्रकरण की शुरुआती जांच की नेतृत्व किया था इसलिए वह मोदी जी के पसंदीदा अधिकारी है, ओर इसीलिए एफआईआर दर्ज होने के बाद भी पीएमओ के हस्तक्षेप के बाद अस्थाना जी की गिरफ्तारी टाल दी गई है.
मोदी जी के कहने पर ही सीबीआई में उन्हें नम्बर 2 यानी स्पेशल डायरेक्टर की पोस्ट दी गई है स्पेशल डायरेक्टर एजेंसी के तहत आने वाले लगभग सभी मामलों की निगरानी करता है.
लगभग एक साल पहले प्रशांत भूषण ने राकेश अस्थाना की नियुक्ति को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की थी उन्होंने कहा था कि राकेश अस्थाना का नाम स्टर्लिंग बायोटेक की डायरी में दर्ज है. इस मामले की सीबीआई ने खुद एफआईआर दर्ज की है. इसके बाद राकेश अस्थाना की नियुक्ति कैसे हो सकती है? लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने अस्थाना की सीबीआई में विशेष निदेशक के पद पर नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका को खारिज कर दिया!
यहाँ से अस्थाना जी मजबूत होते चले गए. हेलिकॉप्टर घूसकांड की फाइल जो कई महीनों से गृह मंत्रालय में पड़ी थी. उन्हें स्पेशल डायरेक्टर राकेश अस्थाना ने सीबीआई दफ्तर मंगा लिया सारे विपक्षी दल उनके टारगेट पर थे.
उनकी इस ताकत का राज सीवीसी था क्योंकि सीबीआई जैसी एजेंसियों में सीवीसी की हरी झंडी के बाद ही विभिन्न पदों पर नियुक्तियां की जाती हैं, शायद आपको याद होगा कि नीरव मोदीं वाले मामले में कोई जांच अधिकारी की नियुक्ति ही नही की गयी ऐसी भी खबरे आयी थी, खैर सीवीसी प्रमुख केवी चौधरी ने तमाम अटकलों और आशंकाओं को दरकिनार करते हुए सीबीआई में नंबर- 2 की हैसियत रखने वाले स्पेशल डायरेक्टर राकेश अस्थाना की टीम के कुछ अधिकारियों का कार्यकाल बढ़ा दिया था इससे अस्थाना जी के हौंसले बुलंद थे.
सीबीआई में राकेश अस्थाना आलोक वर्मा को दरकिनार करते हुए अपना दबदबा बढ़ाते ही जा रहे थे कि आलोक वर्मा ने अचानक कल सौ सुनार की ओर एक लोहार की वाली बात कर दी.
दरअसल सारा झगड़ा गुजराती लॉबी बनाम गैर गुजराती लॉबी का है.
आपके दिमाग मे एक प्रश्न जरूर आएगा कि प्रधानमंत्री की सीबीआई में हमेशा चलती है तो उन्होंने आलोक वर्मा को सीबीआई प्रमुख बनने ही क्यो दिया? इसका कारण यह था कि सीबीआई निदेशक के चयन के लिए बने ‘कालेजियम’ के सदस्य कुल 3 होते हैं, भारत के मुख्य न्यायाधीश और लोकसभा में विपक्ष के नेता ओर प्रधानमंत्री, मल्लिकार्जुन खड़गे ओर जस्टिस खेहर के आगे प्रधानमंत्री की ज्यादा चली नही ओर उन्हें आलोक वर्मा को सीबीआई प्रमुख बनाना पड़ा
अब पेंच यहाँ फंसा कि आलोक वर्मा मोदी की बात नहीं सुन रहे थे,यद्यपि उनकी नियुक्ति मोदी ने खुद की थी मोदी भी उनसे बहुत नाराज हैं और चाहते हैं कि उनकी छुट्टी हो मगर प्रधानमंत्री उनको बर्खास्त नहीं कर सकते क्योंकि उनका 2 वर्ष का निश्चित कार्यकाल है जो जनवरी मे खत्म होने वाला है लेकिन प्रत्यक्ष रूप में वह कुछ कर नही सकते सिर्फ जनवरी का इंतजार करने के सिवाय, ओर सच कहें तो जनवरी से भी कोई खास उम्मीद नही है क्योंकि चीफ जस्टिस अब गोगोई जी है और विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे इसलिए इस बार भी उनका दबाव काम नही आयेगा.
प्रधानमंत्री मोदी 1984 बैच के आईपीएस अधिकारी योगेश चन्द्र मोदी को अगला सीबीआई प्रमुख बनाना चाहते हैं जो 2002 के गुजरात दंगों के जांच दल में रह चुके हैं ओर इस कारण उनके विश्वासपात्र है.
वैसे यह सब आगे की बाते है लेकिन कल जो सीबीआई से जुड़े टॉप ब्यूरोक्रेट्स की थुक्का फजीती सामने आई है वो मोदी जी के तथाकथित भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन की पोल खोलने के लिए काफी है.
राकेश अस्थाना पर आरोप है कि मीट कारोबारी मोईन कुरैशी से जुड़े एक मामले में क्लीनचिट देने के लिए उन्होंने रिश्वत ली है. मोइन कुरैशी एक मीट कारोबारी हैं जो कि अगस्त, 2016 में गिरफ्तार हुए थे. उन पर आरोप था कि वे संदिग्ध लोगों को राहत दिलाने के नाम पर उनसे सीबीआई डायरेक्टर के नाम पर पैसा वसूलते थे, इसके पहले उन पर 6 मामलों में अलग अलग जांच चल रही है.
अब अन्दर ही अंदर क्या ग़जब के खेल चल रहे हैं यह भी समझिए, अस्थाना जी 1984 बैच के गुजरात कैडर के अधिकारी हैं. उन्होंने ही गोधरा प्रकरण की शुरुआती जांच की नेतृत्व किया था इसलिए वह मोदी जी के पसंदीदा अधिकारी है, ओर इसीलिए एफआईआर दर्ज होने के बाद भी पीएमओ के हस्तक्षेप के बाद अस्थाना जी की गिरफ्तारी टाल दी गई है.
मोदी जी के कहने पर ही सीबीआई में उन्हें नम्बर 2 यानी स्पेशल डायरेक्टर की पोस्ट दी गई है स्पेशल डायरेक्टर एजेंसी के तहत आने वाले लगभग सभी मामलों की निगरानी करता है.
लगभग एक साल पहले प्रशांत भूषण ने राकेश अस्थाना की नियुक्ति को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की थी उन्होंने कहा था कि राकेश अस्थाना का नाम स्टर्लिंग बायोटेक की डायरी में दर्ज है. इस मामले की सीबीआई ने खुद एफआईआर दर्ज की है. इसके बाद राकेश अस्थाना की नियुक्ति कैसे हो सकती है? लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने अस्थाना की सीबीआई में विशेष निदेशक के पद पर नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका को खारिज कर दिया!
यहाँ से अस्थाना जी मजबूत होते चले गए. हेलिकॉप्टर घूसकांड की फाइल जो कई महीनों से गृह मंत्रालय में पड़ी थी. उन्हें स्पेशल डायरेक्टर राकेश अस्थाना ने सीबीआई दफ्तर मंगा लिया सारे विपक्षी दल उनके टारगेट पर थे.
उनकी इस ताकत का राज सीवीसी था क्योंकि सीबीआई जैसी एजेंसियों में सीवीसी की हरी झंडी के बाद ही विभिन्न पदों पर नियुक्तियां की जाती हैं, शायद आपको याद होगा कि नीरव मोदीं वाले मामले में कोई जांच अधिकारी की नियुक्ति ही नही की गयी ऐसी भी खबरे आयी थी, खैर सीवीसी प्रमुख केवी चौधरी ने तमाम अटकलों और आशंकाओं को दरकिनार करते हुए सीबीआई में नंबर- 2 की हैसियत रखने वाले स्पेशल डायरेक्टर राकेश अस्थाना की टीम के कुछ अधिकारियों का कार्यकाल बढ़ा दिया था इससे अस्थाना जी के हौंसले बुलंद थे.
सीबीआई में राकेश अस्थाना आलोक वर्मा को दरकिनार करते हुए अपना दबदबा बढ़ाते ही जा रहे थे कि आलोक वर्मा ने अचानक कल सौ सुनार की ओर एक लोहार की वाली बात कर दी.
दरअसल सारा झगड़ा गुजराती लॉबी बनाम गैर गुजराती लॉबी का है.
आपके दिमाग मे एक प्रश्न जरूर आएगा कि प्रधानमंत्री की सीबीआई में हमेशा चलती है तो उन्होंने आलोक वर्मा को सीबीआई प्रमुख बनने ही क्यो दिया? इसका कारण यह था कि सीबीआई निदेशक के चयन के लिए बने ‘कालेजियम’ के सदस्य कुल 3 होते हैं, भारत के मुख्य न्यायाधीश और लोकसभा में विपक्ष के नेता ओर प्रधानमंत्री, मल्लिकार्जुन खड़गे ओर जस्टिस खेहर के आगे प्रधानमंत्री की ज्यादा चली नही ओर उन्हें आलोक वर्मा को सीबीआई प्रमुख बनाना पड़ा
अब पेंच यहाँ फंसा कि आलोक वर्मा मोदी की बात नहीं सुन रहे थे,यद्यपि उनकी नियुक्ति मोदी ने खुद की थी मोदी भी उनसे बहुत नाराज हैं और चाहते हैं कि उनकी छुट्टी हो मगर प्रधानमंत्री उनको बर्खास्त नहीं कर सकते क्योंकि उनका 2 वर्ष का निश्चित कार्यकाल है जो जनवरी मे खत्म होने वाला है लेकिन प्रत्यक्ष रूप में वह कुछ कर नही सकते सिर्फ जनवरी का इंतजार करने के सिवाय, ओर सच कहें तो जनवरी से भी कोई खास उम्मीद नही है क्योंकि चीफ जस्टिस अब गोगोई जी है और विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे इसलिए इस बार भी उनका दबाव काम नही आयेगा.
प्रधानमंत्री मोदी 1984 बैच के आईपीएस अधिकारी योगेश चन्द्र मोदी को अगला सीबीआई प्रमुख बनाना चाहते हैं जो 2002 के गुजरात दंगों के जांच दल में रह चुके हैं ओर इस कारण उनके विश्वासपात्र है.
वैसे यह सब आगे की बाते है लेकिन कल जो सीबीआई से जुड़े टॉप ब्यूरोक्रेट्स की थुक्का फजीती सामने आई है वो मोदी जी के तथाकथित भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन की पोल खोलने के लिए काफी है.