सिंगिग रिएलिटी शो इंडियन आइडल जूनियर की रनर अप रह चुकी असम की 16 साल की सिंगर नाहिद आफरीन के खिलाफ 46 मौलानाओं ने फतवा जारी किया है। नाहिद आफरीन के खिलाफ यह फतवा कब्रिस्तान और मस्जिद के नजदीक प्रोग्राम आयोजित करने को लेकर जारी किया गया। नाहिद 2015 में रियलिटी टीवी शो इंडियन आइडल जूनियर में फर्स्ट रनर-अप रही थीं।
मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, मंगलवार को मध्य असम के होजई और नागांव जिलों में ऐसे कई पर्चे बांटे गए जिसमें असमिया भाषा में फतवा और फतवा जारी करने वाले लोगों का नाम लिखा था।
इस फतवे के मुताबिक, 25 मार्च को असम के लंका इलाके के उदाली सोनई बीबी कॉलेज में 16 साल की नाहिद को परफॉर्म करना है जो पूरी तरह से शरिया के खिलाफ है। असम में सोंतीपुर की रहने वाली नाहिद ने असम के भातखांडे कला केंद्र से संगीत की शिक्षा ली है।
धर्म गुरुओं का कहना है कि नाहिद आफरीन के कार्यक्रम का स्थल मस्जिद और कब्रिस्तान के पास होने के कारण यह फतवा जारी किया गया है। फतवे के खिलाफ 15 वर्षीय युवा गायिका नाहिद ने कहा, ‘मेरी आवाज ईश्वर का वरदान है, मेरा मानना है इसे ठीक से इस्तेमाल करना चाहिए, मैं इसमें ईश्वर को नजरअंदाज नहीं कर रही हूं।’ इस विवाद पर राज्य के मुख्यमंत्री ने नाहिद को सुरक्षा का आश्वासन दिया है ताकि वह बिना रोक-टोक के अपने कार्यक्रम आयोजित कर सकंे।
Courtesy: Janta Ka Reporter
मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, मंगलवार को मध्य असम के होजई और नागांव जिलों में ऐसे कई पर्चे बांटे गए जिसमें असमिया भाषा में फतवा और फतवा जारी करने वाले लोगों का नाम लिखा था।
धर्म गुरुओं का कहना है कि नाहिद आफरीन के कार्यक्रम का स्थल मस्जिद और कब्रिस्तान के पास होने के कारण यह फतवा जारी किया गया है। फतवे के खिलाफ 15 वर्षीय युवा गायिका नाहिद ने कहा, ‘मेरी आवाज ईश्वर का वरदान है, मेरा मानना है इसे ठीक से इस्तेमाल करना चाहिए, मैं इसमें ईश्वर को नजरअंदाज नहीं कर रही हूं।’ इस विवाद पर राज्य के मुख्यमंत्री ने नाहिद को सुरक्षा का आश्वासन दिया है ताकि वह बिना रोक-टोक के अपने कार्यक्रम आयोजित कर सकंे।
Courtesy: Janta Ka Reporter