किसान आंदोलन: साल के पहले दिन एक और अन्नदाता ने दम तोड़ा

Written by Sabrangindia Staff | Published on: January 2, 2021
नई दिल्ली: केंद्र सरकार के नए कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली की अलग अलग सीमाओं पर धरने पर बैठे किसानों के आंदोलन का आज 38वां दिन हैं। नए साल के पहले दिन दिल्ली के गाजीपुर बॉर्डर से किसानों के लिए बुरी खबर आई। यहां ठंड के चलते एक 57 साल के किसान गलतान सिंह की मौत हो गई। 



गलतान सिंह यूपी के बागपत जिले के  नांगल भावनपुर गांव के  रहने वाले थे। भारतीय किसान यूनियन के शमशेर राणा ने ये जानकारी दी। यहां एक महीने से चल रहे विरोध प्रदर्शनों में अब तक 40 से ज्यादा किसान अपनी जान गंवा चुके हैं।

बता दें कि दिल्ली में इस साल की शुरूआत में भीषण शीत लहर के कहर और तापमान के 1।1 डिग्री सेल्सियस पर पहुंचने के बाद भी दिल्ली से लगी सीमाओं पर किसानों का प्रदर्शन जारी है। सरकार और किसान संगठनों के बीच बुधवार को हुई छठे दौर की वार्ता में बिजली संशोधन विधेयक 2020 और एनसीआर एवं इससे सटे इलाकों में वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग के संबंध में जारी अध्यादेश संबंधी आशंकाओं को दूर करने को लेकर सहमति बनी थी।

प्रदर्शन कर रहे किसानों के 41 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक के बाद केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा था कि चार विषयों में से दो मुद्दों पर पारस्परिक सहमति के बाद 50 प्रतिशत समाधान हो गया है और शेष दो मुद्दों पर चार जनवरी को चर्चा होगी। हाड़ कंपाने वाली ठंड में पंजाब, हरियाणा सहित कई राज्यों के किसान दिल्ली से लगी सीमाओं पर पिछले एक महीने से केन्द्र के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं।

 

बाकी ख़बरें