हेट हटाओ ऐप पर करें हेट स्पीच की शिकायत, चुनाव बनाएं हेट फ्री !

Written by sabrang india | Published on: March 20, 2019
2019 के लोकसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, नफरत फैलाने की घटनाओं में बढ़ोत्तरी हो रही है। इन नफरत फैलाने वाली स्पीच, अफवाह आदि पर कैसे लगाम लगाया जाए यह समस्या मुंहबाये खड़ी है। राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि वोटों का ध्रुवीकरण करने के लिए अकसर अभद्र भाषा का प्रयोग करते हैं। इन पर लगाम लगाना असंभव प्रतीत होता है लेकिन CJP ने इस दिशा में एक क्रांतिकारी कदम उठाया  है। 

दरअसल, CJP ने Hate Hatao (हेट हटाओ) ऐप लॉन्च किया है। इस ऐप को नफरत से लड़ने के लिए डिजायन किया गया है। अगर कोई हेट स्पीच देता है या सांप्रदायिक तनाव फैलाने की कोशिश करता है तो आप इस ऐप पर रिपोर्ट कर सकते हैं। देश का हर सतर्क नागरिक इस पर रिपोर्ट कर रहा है।  
 
सबरंग इंडिया (Communalism Combat) अपनी स्थापना के समय से ही घृणित भाषण का मुकाबला करने के लिए प्रतिबद्ध है। हेट स्पीच के बाद होने वाले तनाव आदि का खामियाजा हाशिए के समुदाय को ही भुगतना पड़ता है। इसे देखते हुए 2003 में CJP ने अन्य संगठनों के साथ मिलकर अभद्र भाषा पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी। इसके साथ ही सीजेपी ने लोगों को जोड़कर समितियां बनाईं औऱ जमीनी स्तर पर भी काम किया।  

अब लोकसभा चुनाव सिर पर हैं ऐसे में राजनीतिक पार्टियां भड़काऊ भाषणों का इस्तेमाल करेंगी ताकि वोटों का ध्रुवीकरण हो सके। ऐसे में इनकी निगरानी आवश्यक है। ऐसे में सीजेपी का यह डिजीटल हथियार (हेट हटाओ) बहुत काम की चीज है। इस ऐप पर आप फोटो या वीडियो अपलोड कर शिकायत कर सकते हैं। 

हेट हटाओ ऐप लाने की प्रेरणा के बारे में बात करते हुए सीजेपी की सेक्रेट्री तीस्ता सीतलवाड कहती हैं कि हमारा उद्देश्य ग्राउंड लेवल पर शांति कार्यकर्ताओं का एक संगठन बनाना है ताकि हेट स्पीच से होने वाले संभावित खून खराबे को समय रहते रोका जा सके। हजारों लोग इस ऐप को अपने मोबाइल में इंस्टॉल कर चुके हैं और कुछ शिकायतें भी आई हैं। 

ऐसे काम करता है हेट हटाओ ऐप
हेट हटाओ ऐप पर हेट स्पीच (लेखन सहित), धमकियां, हेट क्राइम्स आदि की रिपोर्ट कराई जा सकती है। इसके लिए स्क्रीनशॉट, वीडियो, फोटो आदि साक्ष्य के तौर पर इसपर अपलोड किए जा सकते हैं। इस पर शिकायत कराने के बाद सीजेपी एक्शन में आता है और राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग, प्रेस काउंसिल, नेशनल ब्रॉडकास्टर्स एसोसिएशन, फेसबुक, ट्विटर और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म या कानून प्रवर्तन एजेंसियों जैसे अधिकारियों और संबंधित संगठनों से शिकायत करता है। हम एफआईआर भी दर्ज करते हैं और अदालत में मामलों को फॉलो भी करते हैं। उपयोगकर्ता अपनी रिपोर्ट की स्थिति पर रियल टाइम अपडेट भी प्राप्त करते रहते हैं।

हेट हटाओ सीजेपी के हेट वॉच अभियान का हिस्सा है, जिसमें पीस मैप शामिल है, और हिंसा-उकसाने वाले भाषण के बारे में जागरूकता और समझ फैलाता है जो अक्सर हाशिए वाले समूहों को लक्षित करने के लिए उपयोग किया जाता है।

बाकी ख़बरें