वाराणसी और मऊ के सनेगपुर में चुनाव बहिष्कार, ग्रामीण बोले- रोड नहीं तो वोट नहीं

Written by sabrang india | Published on: May 19, 2019
देश की सबसे हॉट लोकसभा सीट वाराणसी में लोकसभा के अंतिम चरण में आज मतदान हो रहा है। ऐसे में मतदाता जोश के साथ वोट कर रहे हैं। वहीं चंदौली संसदीय सीट के क्षेत्र वाराणसी जनपद की अजगरा विधानसभा सीट के माधोपुर के ग्रामीणों ने चुनाव का बहिष्कार कर दिया है, जिस वजह से यहां पंचायत भवन में बने मतदेय स्थल 995 पर सन्नाटा पसरा हुआ है। 

ग्रामीणों का आरोप है की सड़क निर्माण कार्य अभी तक नहीं कराया गया है हमारे गांव में इसीलिए वोटिंग नहीं होगी जब तक सड़क नहीं बन जाती। ग्रामीणों ने सम्बन्ध में  बताया कि साल 1992 में हमारे गांव की रोड बनने के लिए गिट्टी गिरी थी। उसके बाद कुछ सालों बाद वो गिट्टी भी अन्यत्र चली गयी। 

ग्रामीणों का कहना है कि हमने पिछले चुनाव में सड़क के मुद्दे पर वोट किया पर मौजूदा सरकार ने हमारी नहीं सुनी और आज तक हमारे गाँव में रोड नहीं बनी। इसलिए हम इस बार वोट का बहिष्कार कर रहे हैं। इस गाँव के लिए बने मतदेय स्थल पर सन्नाटा पसरा है। वहीँ गांव में ग्रामीण आक्रोशित हैं और नारेबाजी कर रहे हैं।

मऊ के सनेगपुर में भी चुनाव बहिष्कार
घोसी लोकसभा क्षेत्र के सनेगपुर ग्राम सभा में रविवार की सुबह नौ बजे तक एक भी वोट पोल नहीं हुआ। इसकी खबर मिलते ही जिला निर्वाचन विभाग में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। आनन-फानन में एसडीएम सदर गांव पहुंची और मतदाताओं को वोट करने के प्रति समझाने में जुटी हुई हैं।

गौरतलब है कि आजादी के बाद से ही सनेगपुर ग्राम सभा में मार्ग नहीं बन सका है। जिससे यहां के मतदाता ने इस बार 19 मई मतदान दिवस के अवसर पर मतदान नहीं करने का ऐलान किया था। जिलानिर्वाचन के अधिकारियों द्वारा उन्हें मतदान करने के प्रति जागरुक कर समझाया बुझाया भी गया था। लेकिन इन सब के बाद भी मतदान दिवस के दिन 9 बजे तक एक भी वोट पोल नहीं हुआ। इस सूचना पर सदर एसडीएम अंकुर लाठर गांव में पहुंच गयी। 

बाकी ख़बरें