वैक्सीन खरीद पर बिफरे केजरीवाल, पूछा- पाक हमला कर दे तो क्या राज्य खुद तोप-गोला खरीदते फिरेंगे?

Written by Navnish Kumar | Published on: May 27, 2021
कोरोना महामारी की दूसरी लहर ने देश में कोहराम मचा रखा है, साथ ही केंद्र और राज्य सरकारों में आरोप प्रत्यारोप का दौर चल रहा है। सरकारें इस दौर में भी मिलकर काम करने के बजाए एक दूसरे पर लापरवाही का ठिकरा फोड़ती नजर आ रही हैं। देश में पहले ऑक्सीजन और अब वैक्सीन खरीद को लेकर एक-दूसरे पर हमले बोले जा रहे हैं। ताजा मामले में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने वैक्सीन को लेकर केंद्र पर निशाना साधा है। केजरीवाल ने मोदी सरकार से पूछा है कि पाक हमला कर दे तो क्या राज्य खुद तोप गोला खरीदते फिरेंगे? बताइए भला अब केंद्र सरकार का काम हम कैसे करें?  



केंद्र सरकार की वैक्सीन व्यवस्था पर केजरीवाल ने बेहद दिलचस्प सवाल किया है। उन्होंने पूछा कि मान लो पाकिस्तान हमला कर दे। तब क्या राज्य अपनी रक्षा के लिए निजी तौर पर हथियार खरीदते फिरेंगे। केंद्र यह थोड़े ही कह सकता है कि यूपी ये वाले टैंक खरीद ले और पंजाब ये वाली तोप खरीद ले।

केजरीवाल ने ये बातें प्रधानमंत्री के नाम एक वीडियो संदेश में कही हैं। उन्होंने कहा कि देश कोरोना वायरस के खिलाफ जंग लड़ रहा है। ऐसे में लड़ाई का जिम्मा राज्यों पर थोप देना अनुचित है। राज्य वैक्सीन पाने के लिए आपस में प्रतिद्वंदिता करें क्या? केजरीवाल ने केंद्र से अपील की कि वह वैक्सीनेशन अभियान में अपना रोल निभाते हुए समुचित मात्रा में वैक्सीन के डोज़ खरीदे ताकि दिल्ली और पूरे देश में लोगों का टीकाकरण किया जा सके। वैक्सीन पाने के लिए मैन्यूफैक्चरर से मोल-तोल करने का भार राज्यों पर डालना ठीक नहीं।
 
दिल्ली में ड्राइव थ्रू वैक्सीनेशन अभियान की शुरुआत हुई जिसमें दिल्ली के लोग अब गाड़ी में बैठे-बैठे भी कोरोना वैक्सीन लगवा सकेंगे। ड्राइव थ्रू वैक्सीनेशन प्रोग्राम को लॉन्च करने के बाद, सीएम केजरीवाल ने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि अगर मार्च में ही वैक्सीन लग जाती तो कोरोना की दूसरी लहर नहीं आती। उन्होंने कहा कि जो काम केंद्र का है, भला उसे हम कैसे करें? 

दिल्ली सीएम केजरीवाल ने मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला है। केजरीवाल ने आरोप लगाया कि देश मे वैक्सीन को लेकर अभी भी गंभीरता से काम नहीं हो रहा है। सभी राज्यों को कह दिया गया है कि अपना-अपना इंतजाम कर लो। अगर कल को पाकिस्तान भारत पर युद्ध कर दे तो ये नहीं कहेंगे कि सारे राज्य अपना-अपना देख लें। यूपी वाले अपना टैंक खरीद लें और दिल्ली वाले अपने हथियार खरीद लें।

केजरीवाल ने केन्द्र को नसीहत देते हुए कहा कि ये समय एक साथ काम करने का है, टीम इंडिया बनकर काम करने का है। प्रधानमंत्री से अपील है कि सभी मुख्यमंत्री देश के सिपाही बनकर काम कर रहे हैं, लेकिन केंद्र सरकार का काम हम कैसे करें। अगर दिल्ली सरकार हारती है तो भारत हारेगा। केजरीवाल ने केंद्र से अपील की कि वह वैक्सीनेशन अभियान में अपना रोल निभाते हुए समुचित मात्रा में वैक्सीन डोज़ खरीदे ताकि दिल्ली और पूरे देश में लोगों का टीकाकरण किया जा सके।

बाकी ख़बरें