वाराणसी में दलित किशोर को पीटा, पेशाब पिलाई, गुजरात में मुंह में जूता डाला, पीटा

Written by sabrang india | Published on: November 25, 2023
दलितों के खिलाफ अत्याचार का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा। देशभर से हर दिन दलित उत्पीड़न की खबरें आ रही हैं। ताजा मामला वाराणसी के सुजानगंज थाना क्षेत्र का है। 



सुजानगंज। थाना क्षेत्र में दलित किशोर के साथ अमानवीय कृत्य किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। शेखपुर खुटहनी गांव स्थित पेट्रोल पंप के पास किशोर को पकड़कर कुछ लोगों ने पीटा, मुंह में मिट्टी ठूंसी, तालाब में डुबोकर पीटा और पेशाब भी पिलाई। किशोर की भौं (आईब्रो)भी छील दी। इस मामले में पुलिस पीड़ित का मेडिकल कराकर कार्रवाई कर रही है।
 
पीड़ित के पिता ने थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया कि उसका 14 वर्षीय पुत्र अपने पड़ोसी मित्र को बृहस्पतिवार को दिन में आमी मोड़ छोड़ने गया था। वहां से साइकिल से घर आ रहा था। रास्ते में कुछ लोगों ने रोक लिया और जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए पीटना शुरू कर दिया। वहां से उठाकर ले गए और थोड़ी दूरी पर लेजाकर तालाब में डूबो डूबो कर पीटा, मुंह में मिट्टी ठूंसी और पेसाब भी पिलाई। 

आरोपियों ने किशोर की दाहिनी भौं पहले हाथ से उखाड़ी और बाद में ब्लेड से छील दी। आरोपियों ने ही किशोर के पिता को फोन करके बुलाया। जब पिता पहुंचे तो उसे भी पीटा और घर की मां, बेटी को उठाने की धमकी दी। इस मामले को लेकर जब पीड़ित थाने पहुंचा तो वहां कोई सुनवाई नहीं हुई। ऐसे में वह एसपी के यहां पहुंचकर गुहार लगाई। एसपी के निर्देश पर पुलिस ने मेडिकल कराने की कार्रवाई शुरू कराई गई। किशोर की हालत ठीक नहीं है। शुक्रवार की रात दस बजे तक मुकदमा दर्ज नहीं हो सका था। इस मामले में थानाध्यक्ष रोहित कुमार मिश्रा ने बताया कि जानकारी मामले की जानकारी है। मेडिकल कराकर मुकदमा दर्ज कराने की कार्रवाई की जा रही है।

गुजरात: बकाया वेतन मांगा तो मुंह में जूता डाल दलित युवक को पीटा
दूसरा मामला गुजरात से सामने आया है। गुजरात में मोरबी जिले में दलित युवक की पिटाई का आरोप सोशल मीडिया पर चर्चा में रहने वाली इंटरप्रिन्योर विभूति पटेल उर्फ रानी बा (राणीबा) पर लगा है। दलित युवक का आरोप है कि वह रानीबा इंडस्ट्रीज में अपनी कुछ बचे वेतन को लेने गया था तो उसे बेहरमी से पीटा गया। आरोप है कि युवक के मुंह में जूता डाल कर 12 लोगों ने उसे पट्‌टे से पीटा। घटना सामने आने के बाद रानी बा इंडस्ट्रीज की चेयरमैन और संस्थापक विभूति पटेल फरार हो गई हैं। मोरबी पुलिस ने युवक की शिकायत पर विभूति पटेल समेत छह लोगों के खिलाफ ए डिवीजन थाने में मामला दर्ज किया है। विभूति पटेल की इंस्टग्राम पर मौजूद फोटो में उन्होंने खुद को रानीबा के तौर पर पेश किया है।

मोरबी ए डिवीजन पुलिस स्टेशन में दर्ज शिकायत के अनुसार घटना के पीड़ित की पहचान नीलेश किशोरभाई दलसानिया के रूप में हुई है। वह 2 अक्टूबर तक रानीबा इंडस्ट्रीज के निर्यात विभाग में कार्यरत था। किसी कारण से 18 अक्टूबर को काम पर आने से इनकार कर दिया। इसके बाद कोई दिक्कत नहीं हुई, लेकिन कंपनी से उसका वेतन नहीं आया तो उसने पहले अपनी सैलरी लेने के लिए फोन किया। जहां कार्यालय में आकर ले जाने को कहा गया। तब पीड़ित अपने पड़ोसी के साथ कंपनी पहुंचा। आरोप है कि वहां उसे बाल पकड़कर पीटा गया। उसके मुंह में जूता डाला गया। वहां पर मौजूद लोगों ने साथी को पीटकर भगा दिया। आरोप है कमर में बांधी जाने वाली बेल्ट से पिटाई की गई। शिकायत में विभूति पर भी पीटने का आरोप लगा है।

Related:

बाकी ख़बरें