दलित लड़की को मंदिर जाने से रोका, सभी आरोपी फरार

Published on: October 4, 2016
बल्लभगढ़। दलितों के साथ सामाजिक अन्याय की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। ताजा जानकारी यहां बल्लभगढ़ की है यहां एक दलित लड़की को मंदिर में पूजा करने से रोक दिया गया। पुलिस का कहना है कि नरहावली गांव में सफाई का काम करने वाले राजकुमार की 16 साल की बेटी ने नवरात्र के व्रत रखे हुए थे। रविवार सुबह करीब 10 बजे वह अपने भाई और बुआ के लड़के साथ सरकारी स्कूल में बने पथवारी मंदिर में पूजा के लिए गई।

Dalits not allowed in temple
 
आरोप है कि मंदिर पहुंचने पर विपिन, सागर और अमन नाम के तीन भाइयों ने उन्हें धमकाते हुए मंदिर में पूजा करने से रोक दिया और राजकुमार की बेटी के हाथ से पूजा की थाली छीनकर फेंक दी। तीनों भाइयों ने उन्हें जाति सूचक गालियां दीं। लड़की रोने लगी। उसका भाई भागकर अपने पिता के पास पहुंचा और घटना की जानकारी दी। राजकुमार भी मौके पर पहुंचे। तीनों भाइयों ने उन्हें भी गालियां दीं और जान से मारने की धमकी दी।
 
इसके बाद जब हंगामा हुआ तो गांव के अन्य लोग भी वहां पहुंच गए। राजकुमार ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस पहुंची तो उन्हें देख तीनों आरोपी फरार हो गए। एसीपी विष्णु दयाल ने बताया कि राजकुमार की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ आपराधिक धाराओं सहित एससी-एसटी एक्ट में केस दर्ज किया गया है। उन्हें बहुत जल्द अरेस्ट किया जाएगा। गांव में पूरी तरह शांति है।

Courtesy: National Dastak
 

बाकी ख़बरें