मेला देखने के बाद घर लौट रहे दलित को रिवॉल्वर की बट से पीटा

Written by Sabrangindia Staff | Published on: October 21, 2018
 
उत्तर प्रदेश के रायबरेली से दलित युवक के साथ अत्याचार का मामला सामने आया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एनटीपीसी मे मेला देखने के बाद घर लौट रहे दलित की ऊंचाहर नगर में शुक्रवार की रात पिटाई कर दी. दलित युवक को रिवॉल्वर की बट से मारा गया जिससे उसके सिर पर गंभीर चोटें आईं हैं. 



मामले में नगर पंचायत ऊंचाहार की अध्यक्ष शाहीन सुल्तान के पति समेत तीन लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है.

दरअसल ऊंचाहार के पूरे मनी मजरे खोजनपुर निवासी पप्पू सोनकर शुक्रवार को एनटीपीसी में मेला देखने गया था। रात करीब 10 बजे वह घर लौट रहा था.

रास्ते में नगर पंचायत कर्मी व अध्यक्ष शाहीन सुल्तान के पति फारुख, राजेंद्र सैनी व नागेंद्र ने उसे घेरकर जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए गालियां दी. 

आरोप है कि राजेंद्र ने रिवॉल्वर की बट से उसे मारा, जिससे सिर पर गंभीर चोटें आईं. पप्पू की तहरीर पर फारुख, राजेंद्र सैनी व नागेश सिंह के खिलाफ मारपीट, गाली गलौज, धमकाने व एससीएसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.

एक तरफ से केस दर्ज होने के बाद दूसरे पक्ष से नगर पंचायत ऊंचाहार के पंप प्रथम के ऑपरेटर संजय कुमार ने भी कोतवाली में तहरीर देकर पप्पू सोनकर व नगर पंचायत के ही एक लिपिक समेत तीन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की है.

आरोप लगाया है कि तीनों लोग कार से आए और जबरन पंप में घुसकर मारपीट की। हालांकि पुलिस ने इस मामले में अब तक मुकदमा दर्ज नहीं किया है. 

ऊंचाहार के कोतवाली प्रभारी धनंजय सिंह ने कहा कि पप्पू की तहरीर पर नगर पंचायत अध्यक्ष के पति समेत तीन लोगों के खिलाफ मारपीट पर एससीएसटी एक्ट के तरह मामला दर्ज किया गया है. दूसरी ओर से तहरीर नहीं मिली है. तहरीर मिलते ही कार्रवाई की जाएगी.

बाकी ख़बरें