पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम बुलंदशहर के मुख्य अभियंता के कार्यालय पर संविदा कर्मियों की पिछले एक महीने से भूख हड़ताल जारी है। इस मौके पर 150 कर्मचारी मौजूद रहे। जिसके द्वारा संविदा कर्मियों के न्यूनत वेतन भविष्य निधि ईएस ईपचान पत्र एवं असवैंधानिक तरीके से निकाले गए संविदाकर्मियों की मांगे जिसमें समय से वेतन भुगतान नियमित प्रत्येक माह करने के लिए आदि मांगो लेकर भूख हड़ताल चल रही है।
उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन द्वारा अधिकारी युद्ध स्तर पर कार्रवाही कर रहे हैं। केंद्र/ प्रदेश सरकार श्रम विभाग जिला प्रशासन व अख्तर हुसैन (राष्ट्रीय प्रभारी) विद्युत एवं विरेंद्र कुमार राष्ट्रीय प्रभारी ठेका के पूर्ण सहयोग वि्दुयत संविदाकर्मियों के पूर्ण रुप सहयोग से भूख हड़ताल चल रही है।
संघ के पदाधिकारियों ने समस्या के समाधान नहीं होने तक शांतिप्रिय भूख हड़ताल जारी करने का निर्णय लिया है।
बैठक में अतर सिंह जिला अध्यक्ष सिंचाई विभाग वेदपाल सिंह जिला अध्यक्ष, अस्थाई मजदूर संघ सोहनपाल जिला अध्यक्ष अन्य संघ के पदाधिकारी रविंद्र तिरोही, सोनू कुमार, रुप किशोर, विजयपाल, नरेंद्र तेवितया, नवीन, विपिन, मुकेश, नूतन, रविशंकर, प्रेमवीर सिंह, जसवीर सिंह, ज्ञानचंद्र , वितुल, गजेंद्र सतेंद्र, वीरपाल, प्रेमपाल, इंद्रपाल, योगेश आदि मौजूद रहे।
उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन द्वारा अधिकारी युद्ध स्तर पर कार्रवाही कर रहे हैं। केंद्र/ प्रदेश सरकार श्रम विभाग जिला प्रशासन व अख्तर हुसैन (राष्ट्रीय प्रभारी) विद्युत एवं विरेंद्र कुमार राष्ट्रीय प्रभारी ठेका के पूर्ण सहयोग वि्दुयत संविदाकर्मियों के पूर्ण रुप सहयोग से भूख हड़ताल चल रही है।
संघ के पदाधिकारियों ने समस्या के समाधान नहीं होने तक शांतिप्रिय भूख हड़ताल जारी करने का निर्णय लिया है।
बैठक में अतर सिंह जिला अध्यक्ष सिंचाई विभाग वेदपाल सिंह जिला अध्यक्ष, अस्थाई मजदूर संघ सोहनपाल जिला अध्यक्ष अन्य संघ के पदाधिकारी रविंद्र तिरोही, सोनू कुमार, रुप किशोर, विजयपाल, नरेंद्र तेवितया, नवीन, विपिन, मुकेश, नूतन, रविशंकर, प्रेमवीर सिंह, जसवीर सिंह, ज्ञानचंद्र , वितुल, गजेंद्र सतेंद्र, वीरपाल, प्रेमपाल, इंद्रपाल, योगेश आदि मौजूद रहे।