साधो जरा सचेत हो बैठो
कान खोल हो सीधे बैठो
![Communal Violence](/sites/default/files/6dec127u-1.jpg?393)
![Communal Violence](/sites/default/files/6dec127u-1.jpg?393)
Representation Image
आया चुनाव लूट मचेगी
कहीं साड़ी कहीं सूट बटेगी
रुपिया, पैसा रबड़ी मिठाई
वोट काटने की होगी पढ़ाई
इन सब से तुम बचकर रहना
पांच साल काम तुम देखो
साधो जरा सचेत हो बैठो।
दंगे की तैयारी होगी
कहीं पर मारा- मारी होगी
कट्टा देसी गन चलेगा
छोटा मोटा बम चलेगा
इन सब से तुम बचकर निकलो
पार्टी का मेनिफेस्टो देखो
साधो जरा सचेत हो बैठो।
मंदिर की अब बात चलेगी
संतों की भीड़ अयोध्या निकलेगी
हर भाषण का सार ये होगा
हिन्दू अब खतरे में होगा
इन सब से आगे बढ़कर
शिक्षा का घटाया बजट तुम देखो
साधो जरा सचेत हो बैठो।
हत्यारे कातिल भी होंगे
कुछ दंगाई बलात्कारी होंगे
रक्षा की वो बात करेंगे
पावर पैसे पर चुनाव लड़ेंगे।
डर पैसे को ठेंगे पर रखकर
अच्छा कैंडिडेट तुम देखो
साधो जरा सचेत हो बैठो
कान खोल हो सीधे बैठो
साधो जरा सचेत हो बैठो।