राजस्थान में गर्मी से हाहाकार, पानी को लेकर भिड़े दो गांव के लोग, 8 घायल

Written by sabrang india | Published on: June 7, 2019
राजस्थान में बढ़ती गर्मी और सूखते नहर, नदी, तालाब एक विकट समस्या का रूप लेते नजर आ रहे हैं। हाल ही में प्रदेश के अलवर जिले के दो गांव में पानी को लेकर झड़प हो गई। दोनों गांव के बीच इस हिंसा में आठ से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि वह अपने गांव का पानी दूसरे गांव में नहीं जाने देंगे। 

सूत्रों के अनुसार यह झगड़ा जिले के किशनगढ़बास इलाके के कोलगांव और घासोली के ग्रामीणों के बीच में हुआ है। घासोली के निवासी जलसिंघ का खेत कोलगांव में है। वह अपने खेत में लगी बोरिंग से घासोली गांव में पानी लाने के लिए एक पाइपलाइन डाल रहा था। जिसका पता कोलगांव के लोगों को लग गया। पाइपलाइन को लेकर कोलगांव के ग्रामीणों ने काफी विरोध किया। उनका कहना है कि जहां खेत है वहीं खेती करें लेकिन हम अपने गांव का पानी दूसरे गांव में नहीं जाने देंगे। इसके बाद दोनों गांवों के लोगों के बीच हिंसात्मक झड़प हो गई। जिसमें आठ लोग घायल हुए।

पूरे प्रदेश में भीषण गर्मी और पानी की कमी को लेकर त्राहि मची हुई है। एक ओर बूंदी में गर्मी की तपिश में एक व्यक्ति ने अपनी जान गंवा दी। वहीं छबड़ा में एक अन्य व्यक्ति की गर्मी के कारण हालत खराब हो गई, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसके साथ ही धौलपुर में पारा 49 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है। लगातार दूसरे दिन भी यहां गर्मी की इतनी विकट स्थिति बनी हुई है। गुरुवार को कोटा और चूरू का तापमान 46.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है। जोधपुर में भी गर्मी इतनी विकट रही कि यहां रात के वक्त तापमान 33.1 डिग्री सेल्सियस था।

फिलहाल गर्मी का प्रहार राजस्थान सहित देश के लगभग सभी इलाकों में कुछ ऐसी ही है। पानी की किल्लत और सूखते खेतों के कारण किसान की जीविका पर बड़ा खतरा मंडराता नजर आ रहा है। ऐसे में एसी कमरों में बैठे अधिकारी क्या गर्मी को कोसने के साथ-साथ इस विषय को गंभीरता से लेते हुए कुछ ठोस कदम उठाएंगे?   

बाकी ख़बरें