कनाडा के PM जस्टिन ट्रूडो ने आंदोलनकारी भारतीय किसानों का समर्थन जताया

Written by Sabrangindia Staff | Published on: December 1, 2020
नई दिल्ली। भारत में कृषि कानूनों को लेकर किसान भारी विरोध प्रदर्शन करते हुए सड़कों पर हैं। देश की राजधानी नई दिल्ली में चल रहे इन प्रदर्शनों पर पूरी दुनिया की निगाहें भी टिकी हैं। इस बीच कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडों ने किसानों के साथ समर्थन जाहिर किया है। बता दें कि किसानों के साथ गतिरोध समाप्त करने के लिए सरकार ने मंगलवार दोपहर 3 बजे विज्ञान भवन में किसान संगठनों को बैठक के लिए बुलाया था जो बेनतीजा रही।



ट्रूडो ने गुरुपूरब के मौके पर कनाडा के लोगों, खासकर सिखों को शुभकामना संदेश दिया था। इस वीडियो में उन्होंने किसान आंदोलन का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि हालात बेहद चिंताजनक हैं। ट्रूडो ने कहा, 'हम परिवार और दोस्तों को लेकर परेशान हैं। हमें पता है कि यह कई लोगों के लिए सच्चाई है।' आंदोलन से समर्थन जताते हुए ट्रूडो ने आगे कहा, 'कनाडा हमेशा शांतिपूर्ण प्रदर्शनों के अधिकार का बचाव करेगा। हम बातचीत में विश्वास करते हैं। हमने भारतीय प्रशासन के सामने अपनी चिंताएं रखी हैं। यह वक्त सबके साथ आने का है।'

ट्रूडो से पहले कनाडा के रक्षामंत्री हरजीत सिंह ने ट्विटर पर लिखा था- 'भारत में शांतिपूर्ण प्रदर्शनों पर क्रूरता दिखाना परेशान करने वाला है। मेरे क्षेत्र के कई लोगों के परिवार वहां हैं और उन्हें अपने लोगों की चिंता है। स्वस्थ लोकतंत्र शांतिपूर्ण प्रदर्शन की इजाजत देते हैं। मैं इस मूलभूत अधिकार की रक्षा की अपील करता हूं।'

भारत सरकार ने मंगलवार दोपहर 3 बजे विज्ञान भवन में किसान संगठनों को बैठक के लिए बुलाया था लेकिन यह बातचीत बेनतीजा रही। किसानों की मांग है कि उन्हें न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर सरकार से लिखित में चाहिए। 
 

बाकी ख़बरें