वानखेड़े स्टेडियम में नजर आया NPR, NRC का विरोध

Written by Sabrangindia Staff | Published on: January 15, 2020
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने भारत दौरे की शुरुआत जोरदार अंदाज़ में की। वानखेड़े में हुए सीरीज के पहले वनडे को ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट से जीत लिया। भारत ने टॉस हारकर पहले बैटिंग की और लगातार अंतराल पर विकेट गंवाए। अंत में भारत ने अपनी पारी 255 पर खत्म की।



ज़वाब में ऑस्ट्रेलिया ने बेहद आसानी से मैच अपने नाम कर लिया। आरोन फिंच और डेविड वॉर्नर ने सेंचुरी जड़ी और भारतीय बोलर्स को मनचाहे अंदाज में धुना। इस मैच के दौरान एक और चीज देखने को मिली। मैच के दौरान लोगों ने सिटिजनशिप अमेडमेंट एक्ट (CAA) और नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटिजंस (NRC)का विरोध किया।

दरअसल मैच के दौरान स्डैंड्स में बैठे कुछ कुछ युवा 'नो सीएए, नो एनआरसी और नो एनपीआर' लिखी टीशर्ट पहने नजर आए। इस दौरान इन दर्शकों ने अपनी जगह खड़े होकर नारे भी लगाए। हालांकि, इस दौरान इन युवाओं ने जोर-जोर से इंडिया-इंडिया के नारे लगाए। 
इस घटना के फौरन बाद वहां मौजूद सुरक्षाकर्मी मौके पर पहुंच गए और उन्हें हटाने की कोशिश करने लगे। हालांकि, बाद में सुरक्षाकर्मियों ने छात्रों को शांति बनाए रखने की चेतावनी देकर छोड़ दिया।

मैच के दौरान सीएए, एनआरसी और एनपीआर के खिलाफ प्रदर्शन करने वाले इन छात्रों में कई लड़कियां भी थीं। बताया जा रहा है कि प्रदर्शन करने वाले सभी लड़के-लड़कियां आईआईटी बॉम्बे के छात्र हैं। ये सभी अपनी शर्ट के नीचे पहनी टीशर्ट पर नो सीएए, एनआरसी और नो एनपीआर लिखकर आए थे।

मैच शुरू होने के थोड़ी ही देर बाद ये सभी छात्र अपनी शर्ट के बटन खोलकर एक क्रम में खड़े हो गए, जिससे टीशर्ट पर लिखा “नो सीएए, नो एनआरसी, नो एनपीआर” का स्लोगन साफ देखा जा सकता था।


 

बाकी ख़बरें