प्राइवेट सेक्टर को बढ़ावा देकर पूंजीपतियों और धन्नासेठों को मदद करने वाला है बजटः मायावती

Written by Sabrangindia Staff | Published on: July 5, 2019
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को सदन में मोदी सरकार-2 का पहला बजट पेश किया। इस बजट को जहां भाजपाई नेता ऐतिहासिक कदम बता रहे हैं, वहीं विपक्षी दल हमला कर रहे हैं। बसपा प्रमुख मायावती ने कहा कि यह बजट बड़े पूंजीपतियों और धन्नासेठों को राहत पहुंचाने वाला है। 



मायावती ने ट्वीट कर कहा, 'यह बजट प्राइवेट सेक्टर को बढ़ावा देकर कुछ बड़े-बड़े पूंजीपतियों व धन्नासेठों की ही हर प्रकार से मदद करने वाला है। इससे दलितों व पिछड़ों के आरक्षण को ही नुकसान नहीं होगा, बल्कि महंगाई, गरीबी, बेरोजगारी, किसान व ग्रामीण समस्या और भी जटिल होगी। देश में पूंजी का विकास भी इससे संभव नहीं है।' 

मायावती  ने कहा, 'भाजपा की केन्द्र सरकार द्वारा बजट को हर मामले में और हर स्तर पर लुभावना बनाने की पूरी कोशिश की गई है। लेकिन देखना है कि इनका यह बजट जमीनी हकीकत में देश की आम जनता के लिए कितना लाभदायक सिद्ध होता है। ऐसे में जबकि पूरा देश गरीबी, बेरोजगारी, बदतर शिक्षा व स्वास्थ्य सेवा से पीड़ित व परेशान है।'  

आपको बता दें कि कांग्रेस ने भी बजट को ‘‘नयी बोतल में पुरानी शराब'' करार देते हुए दावा किया कि इसमें कुछ भी नया नहीं है और सिर्फ पुराने वादों को दोहराया गया है। लोकसभा में पार्टी के नेता अधीर रंजन चौधरी ने संसद भवन परिसर में संवाददाताओं से कहा, ''इसमें कुछ भी नया नहीं है। पुरानी बातों को ही दोहराया गया है। यह नयी बोतल में पुरानी शराब है।'' 

बाकी ख़बरें