मिर्जापुर से बीजेपी के उम्मीदवार बोले- मुझे "अशुद्ध वोट" नहीं चाहिए

Written by Sabrangindia Staff | Published on: February 15, 2022
विधायक रत्नाकर मिश्रा ने सोमवार को अपना नामांकन दाखिल किया और घोषणा की कि उन्हें उन लोगों का वोट नहीं चाहिए जो "राम और भारत माता में विश्वास नहीं करते"


 
ऐसे समय में जबकि चुनाव के दौरान यूपी में आचार संहिता लागू है तब भी राज्य में सांप्रदायिक स्पीच आदर्श बन रही है। ताजा मामला मिर्जापुर विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार रत्नाकर मिश्रा का है। उन्होंने सोमवार को अपना नामांकन दाखिल किया और घोषणा की कि उन्हें "भारत माता में विश्वास नहीं करने वालों" का वोट नहीं चाहिए और जो "भगवान राम में विश्वास नहीं करेंगे, मुझे ऐसे देशद्रोहियों का वोट नहीं चाहिए, अन्यथा मेरा बैलेट पेपर अशुद्ध हो जाएगा।" 
  
मिश्रा के बयान का साफ मतलब है कि वह गैर-हिंदू वोट नहीं चाहते हैं, और वोट के खिलाफ उनकी भड़काऊ भाषा यह बताती है कि वह सांप्रदायिक टिप्पणी कर सकते हैं। विधानसभा सीट पर सातवें चरण में सात मार्च को मतदान होगा और रत्नाकर मिश्रा मिर्जापुर से भाजपा के मौजूदा विधायक हैं। वह विंध्याचल मंदिर के पांडा समाज से भी हैं और खबरों की मानें तो नामांकन दाखिल करने के बाद रत्नाकर मिश्रा ने मीडिया से कहा कि "मिर्जापुर में मेरे अच्छे व्यवहार के कारण लोग मुझे वोट देंगे।" यह पूछे जाने पर कि उन्हें नामांकन दाखिल करने के लिए जुलूस क्यों निकालना पड़ा, उन्होंने दावा किया, “मैं अकेले पैदल ही निकला था लेकिन मिर्जापुर के लोग अपने घरों और दुकानों से मुझे अपना अपार प्यार और आशीर्वाद देने के लिए निकले, फिर मैं किसी को कैसे मना कर पाता।"
 
हालांकि, वह स्पष्ट हैं कि वह उन लोगों के वोट को "मना" या अस्वीकार कर देंगे जो हिंदू भगवान राम को नहीं मानते हैं। यहां उनका इशारा इलाके के करीब 40,000 मुस्लिम वोटरों की तरफ लगता है। वह कथित तौर पर मुस्लिम समुदाय के बीच प्रचार करने नहीं गए हैं। यह पूछे जाने पर कि उन्हें केवल "जय श्री राम, और भारत माता की जय" के नारे लगाने वालों का वोट क्यों चाहिए था। उन्होंने कहा, वह केवल उन लोगों का वोट चाहते थे जो राम को अपना "पूर्वज" मानते हैं; उनके द्वारा कहा गया कोई अन्य वोट "अशुद्ध" होगा और वह "ऐसे देशद्रोहियों" का वोट नहीं चाहते हैं।
 
उनकी हेट स्पीच ऐसे समय में आई है जब उनकी ही पार्टी के एक अन्य नेता राघवेंद्र प्रताप सिंह मुस्लिमों की टोपी बंद कराकर तिलक लगवाने का दावा कर रहे हैं। राघवेंद्र प्रताप सिंह सिद्धार्थनगर जिले में डोमरियागंज विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं, जहां 3 मार्च को छठे चरण में मतदान होगा। सिंह ने हाल ही में कहा था, “टोपी बंद होइबा, मियां लोग तिलक लगा के चलें... और आप लोगन से ही कहें- चाचा सीताराम।" 

Related:

बाकी ख़बरें