वाजपेयी को श्रद्धांजलि देने पहुंचे स्वामी अग्निवेश पर BJP कार्यकर्ताओं ने किया जानलेवा हमला

Written by Sabrangindia Staff | Published on: August 18, 2018
आर्य समाज के सन्यासी और सामाजिक कार्यकर्ता स्वामी अग्निवेश पर एक बार फिर जानलेवा हमला किया गया. अग्निवेश पर यह हमला उस वक्त हुआ जब वह पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि देने के लिए पहुंचे थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उनपर यह हमला कथित भाजपा के कार्यकर्ताओं द्वारा पार्टी के मुख्यालय के बाहर किया गया. 



जानकारी के मुताबिक भाजपा मुख्यालय में वाजपेयी का पार्थिव शरीर श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए रखा गया था. स्वामी अग्निवेश के दीन दयाल उपाध्याय मार्ग पर स्थल पर पहुंचने के तुरंत बाद कुछ लोगों ने उनके खिलाफ नारेबाजी करते हुए उन्हें वापस जाने को कहा. 

समाचार चैनल द्वारा प्रसारित कुछ फुटेज में उन्हें भागते हुए और कुछ लोगों द्वारा उनका पीछा करते देखा जा सकता है। वीडियो में कुछ महिलाएं भी हाथ में चप्पल लेकर उनका पीछा कर रही हैं. बताया जा रहा है कि हमला करने वाले ये लोग भाजपा कार्यकर्ता हैं। इसके बाद दिल्ली पुलिस ने अग्निवेश को गाड़ी में बैठा लिया और उन्हें सुरक्षित ले गई.

हालांकि इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं की गई हैं. बता दें कि इससे पहले अग्निवेश पर हाल में झारखंड के पाकुड़ जिले में एक गांव में सार्वजनिक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए जाते हुए हमला किया गया था। यह हमला भाजपा के युवा मोर्चा व एबीवीपी कार्यकतार्ओं ने किया था.

बाकी ख़बरें