लखनऊ। जब कल शाम सभी चुनावों का मतदान समाप्त हुआ वैसे ही लगभग सभी चैनलों ने अपने एक्जिट पोल जारी करने शुरू कर दिये हैं। आज देश के सभी चैनलों पर यूपी में बीजेपी की सरकार बनते देखा जा सकता है। किसी किसी चैनल ने तो बीजेपी गठबंधन को लगभग 300 सीटें दे दी हैं। दूसरे नंबर पर सपा तो इन एक्जिट पोलों में बीएसपी कहीं दूर तक नजर नहीं आ रही है।

एक्जिट पोल जारी होने के बाद ही बीजेपी के प्रवक्ता इतने गुरूर में दिख रहे हैं जैसे उन्हें एक्जिट पोल नहीं फाइनल रिजल्ट पता चल गए हों। सभी चैनल भी सिर्फ बीजेपी को ही तवज्जो दे रहे हैं और किसी पार्टी के प्रवक्ता तो चैनलों पर दिख भी नहीं रहे और दिख भी रहे हैं तो सिर्फ बुत बनकर बैठे दिखाए जा रहे हैं। बीएसपी का प्रवक्ता तो आपको गलती से नहीं दिखेगा।
लोगों के सामने एक्जिट पोल को ऐसे प्रस्तुत किया जा रहा है जैसे कि यूपी चुनाव के फाइनल रिजल्ट आ गए हैं। लेकिन लोग ये भूल रहे हैं कि पिछले कई विधानसभा चुनावों में भी एक्जिट पोलों को मुंह की खानी पड़ी थी।
आपको बता दें कि जिस न्यूज 24 और टुडेज चाणक्य के एक्जिट पोल को सबसे विश्वसनीय माना जाता है, उसने बिहार चुनाव में महागठबंधन को 83 और एनडीए को 155 सीटें मिलने का अनुमान लगाया था। लेकिन चुनाव नतीजे आने के बाद उस एक्जिट पोल की बोलती बंद हो गई थी।
इसके अलावा लगभग सभी एक्जिट पोलों ने बिहार चुनाव में या तो महागठबंधन और एनडीए में टक्कर दिखाई थी या फिर एनडीए की पूर्ण बहुमत से सरकार बनाई थी। चुनाव नतीजे वाले दिन सुबह के रुझानों में कुछ हद तक एक्जिट पोल सही भी दिख रहे थे लेकिन जैसे-जैसे समय बीतता गया वैसे-वैसे पासा पलटता गया और एनडीए की बुरी तरह हार हुई थी।
Courtesy: National Dastak

एक्जिट पोल जारी होने के बाद ही बीजेपी के प्रवक्ता इतने गुरूर में दिख रहे हैं जैसे उन्हें एक्जिट पोल नहीं फाइनल रिजल्ट पता चल गए हों। सभी चैनल भी सिर्फ बीजेपी को ही तवज्जो दे रहे हैं और किसी पार्टी के प्रवक्ता तो चैनलों पर दिख भी नहीं रहे और दिख भी रहे हैं तो सिर्फ बुत बनकर बैठे दिखाए जा रहे हैं। बीएसपी का प्रवक्ता तो आपको गलती से नहीं दिखेगा।
लोगों के सामने एक्जिट पोल को ऐसे प्रस्तुत किया जा रहा है जैसे कि यूपी चुनाव के फाइनल रिजल्ट आ गए हैं। लेकिन लोग ये भूल रहे हैं कि पिछले कई विधानसभा चुनावों में भी एक्जिट पोलों को मुंह की खानी पड़ी थी।
आपको बता दें कि जिस न्यूज 24 और टुडेज चाणक्य के एक्जिट पोल को सबसे विश्वसनीय माना जाता है, उसने बिहार चुनाव में महागठबंधन को 83 और एनडीए को 155 सीटें मिलने का अनुमान लगाया था। लेकिन चुनाव नतीजे आने के बाद उस एक्जिट पोल की बोलती बंद हो गई थी।
इसके अलावा लगभग सभी एक्जिट पोलों ने बिहार चुनाव में या तो महागठबंधन और एनडीए में टक्कर दिखाई थी या फिर एनडीए की पूर्ण बहुमत से सरकार बनाई थी। चुनाव नतीजे वाले दिन सुबह के रुझानों में कुछ हद तक एक्जिट पोल सही भी दिख रहे थे लेकिन जैसे-जैसे समय बीतता गया वैसे-वैसे पासा पलटता गया और एनडीए की बुरी तरह हार हुई थी।
Courtesy: National Dastak