प्रियंका की समर्थकों से अपीलः स्ट्रांग रूम और मतगणना केंद्रों पर डटे रहें, एग्जिट पोल पर न दें ध्यान

Written by Sabrangindia Staff | Published on: May 21, 2019
लोकसभा चुनाव के लिए सात चरणों के मतदान के बाद विभिन्न टीवी चैनल्स और एजेंसियों के एग्जिट पोल सामने आए हैं जिनमें यह बताया जा रहा है कि केंद्र में एक बार फिर मोदी सरकार आ सकती है। वहीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने पार्टी कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वह अफवाहों और एग्जिट पोल पर ध्यान न दें। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि वे स्ट्रांग रूम और मतगणना केंद्रों पर डटे रहें। 



पीटीआई की खबर के मुताबिक कार्यकर्ताओं को जारी ऑडियो संदेश में प्रियंका ने कहा, ‘आप लोग, अफवाहों और एक्जिट पोल से हिम्मत मत हारिए। यह अफवाहें आपका हौसला तोड़ने के लिए फैलाई जा रही हैं। इस बीच आपकी सावधानी और भी महत्वपूर्ण बन जाती है। स्ट्रांग रूम और मतगणना केंद्रों पर डटे रहिए और चौकन्ने रहिए।’

इसके बाद कांग्रेस महासचिव ने कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि कार्यकर्ताओं को उनकी मेहनत का फल मिलेगा। गौरतलब है कि 19 मई को आए तकरीबन सभी प्रमुख एक्जिट पोल में एनडीए को बहुमत मिलने का अनुमान लगाया गया है।

बाकी ख़बरें