हेट स्पीच: मुंबई बीजेपी अध्यक्ष मुस्लिम बहुल इलाके में जाकर बोले- कांग्रेस के वोटर दंगाई

Written by sabrang india | Published on: October 17, 2019
हेट स्पीच से बीजेपी नेताओं का पुराना नाता है। खासतौर पर पाकिस्तान और मुसलमान बीजेपी का पसंदीदा चुनावी मुद्दा होता है। मुसलमानों के प्रति नफरत परोसने का ताजा मामला मुंबई से सामने आया है। यहां बीजेपी के मुंबई इकाई अध्यक्ष मंगल प्रभात लोढ़ा ने कांग्रेस उम्मीदवार और विधायक अमीन पटेल और उन्हें वोट देने वाले मतदाताओं के खिलाफ विवादित बयान दिया है। बुधवार को मुम्बा देवी में एक सभा को संबोधित करते उन्होंने कांग्रेस मतदाताओं को दंगाई और बम फोड़ने वाला बता दिया।



मुंबई। महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार के दौरान मुंबई ईकाई के बीजेपी अध्यक्ष मंगल प्रभात लोढ़ा ने कांग्रेस उम्मीदवार और विधायक अमीन पटेल और उन्हें वोट देने वाले मतदाताओं के खिलाफ विवादित बयान दिया है। बुधवार को मुम्बा देवी में एक सभा को संबोधित करते उन्होंने कांग्रेस मतदाताओं को दंगाई और बम फोड़ने वाला बता दिया। उन्होंने मुबंई में आंतकी हमलों और दंगों का उदाहरण देते हुए कहा कि बम और गोलियों का निर्माण पांच किलोमीटर के दायरे में किया गया था। लोढ़ा निर्वाचन क्षेत्र में शिवसेना उम्मीदवार पांडुरंग सकपाल के लिए एक रैली में हिस्सा लेने के पहुंचे थे। बता दें कि इस क्षेत्र की एक बड़ी आबादी मुस्लिम है।

रैली को संबोधित करते हुए लोढ़ा ने कहा, ‘आप ये भी याद रखिए कि 1992 के बाद इस मुंबई में कितने में बम ब्लास्ट हुए। कितनी गोलियां चलीं, कितने बम के धमाके हुए… ये सारा उद्योगस्थान कहां पर है? ये सारा उद्योगस्थान यहां के आपके पांच किलोमीटर की गलियों के अंदर है… और उनके वोटों के….उनका साथ लेकर, जो व्यक्ति चुनके आएगा वो आपका आने वाले समय में क्या ध्यान रखेगा।’ रैली में शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे भी शामिल हुए थे, जो लोढ़ा के भाषण के बाद कार्यक्रम में पहुंचे।

गौरतलब है कि बीजेपी नेता लोढ़ा ने अपने भाषण के दौरान किसी कॉलोनी का नाम नहीं लिया हालांकि, आसपास के इलाकों में डोंगरी और नागापाड़ा एक बड़ी मुस्लिम आबादी रहती है। लोढ़ा ने कहा कि चूंकि केंद्र, राज्य और नगर निगम में शिवसेना-बीजेपी गठबंधन की सरकारें हैं इसलिए मतदाताओं को मुंबई को सुरक्षित रखने के लिए गठबंधन को वोट देना चाहिए। 

उन्होंने कहा कि अगर आप अमीन पटेल को वोट देते हैं, तो यह आप और हम पर बोझ होगा, जिसके लिए हम खुद को माफ नहीं कर पाएंगे। उन्होंने कहा, ‘बीच के अंदर ये जो झण्डा लहराएगा…तो हमारे लिए कैसे स्वीकार्य होगा।’

अपने भाषण के दौरान लोढ़ा ने यह भी आरोप लगाया कि पटेल सिर्फ एक विशेष समुदाय का ध्यान रखेंगे। उन्होंने कहा, ‘अब तो नगाड़ा बज ही चुका है, सरहद पर शैतान का, तो नक्शे पर से नाम मिटा तो पापी पाकिस्तान का।’

बाकी ख़बरें