वाराणसी में गुंडा टैक्स न देने पर बीजेपी विधायक के गुर्गों ने कॉन्ट्रेक्टर को पीटा, ट्वीट-ट्वीट खेल रही पुलिस

Written by sabrang india | Published on: July 2, 2019
वाराणसी। हाल के दिनों में बीजेपी नेताओँ की गुंडई भरी करतूतें सामने आ रही हैं। कैलाश विजयवर्गीय के बेटे द्वारा सरकारी कर्मचारी को पीटे जाने का मामला सुर्खियों में है। इस बीच वाराणसी से एक कॉन्ट्रेक्टर की पिटाई की खबर सामने आ रही है। संस्कार एंटरप्राइजेज नाम से ट्विटर हैंडल से 30 जून को एक ट्वीट किया गया है। यह ट्विटर हैंडल संभवतया कॉन्ट्रैक्टर का ही लगता है जिसपर आपबीती शेयर की गई है। इस ट्वीट में कॉन्ट्रेक्टर ने आरोप लगाया है कि चंदौली से बीजेपी विधायक के गुर्गों ने उनसे गुंडा टैक्स वसूलने के लिए उनकी पिटाई की। 

ट्वीट में शिकायत की गई है कि, ''NERलहरतारा जिला वाराणसी में एक कॉन्ट्रैक्टर हुँ गुंडा टैक्स न देने के कारण चंदौली विधायक के लोगों ने मुझे 28 जून को रास्ते में रोककर मुझ पर जानलेवा हमला किया। तत्काल सिगरा थाना वाराणसी में FIRऔर मैडिकल दर्ज कराया पर अब तक पुलिस प्रशासन द्वारा कोई कठोर कदम नहीं लिया गया| @PMOIndia''

इस ट्वीट को शालिनी सिंह नाम से एक ट्विटर यूजर ने योगी आदित्यनाथ, पीएमओ इंडिया और आईजी वाराणसी को टैग करते हुए कार्रवाई की अपील की है। इस ट्वीट में शालिनी सिंह ने कॉन्ट्रेक्टर को अपना पिता बताया है। उन्होंने लिखा है, ''कृपया मामले को संज्ञान में ले इस हादसे ने हमारे परिवार को भयभीत कर दिया,मेरे पिता जी को काफी चोटे आई है, पर अब तक प्रशासन ने कोई ठोस कदम नहीं लिया है जिससे एक आम नागरिक के तौर पर हम खुद को सुरक्षित महसूस करे''

इस मामले पर वाराणसी पुलिस ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि, आपकी शिकायत प्र0नि0 सिगरा मो0 945******* को प्रेषित कर आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है। 

इसके जवाब में शालिनी सिंह ने वाराणसी पुलिस को रिप्लाई किया है कि उनकी उपलब्ध कराए गए नंबर पर बात हुई है लेकिन संबंधित अधिकारी अवकाश पर हैं। शालिनी सिंह ने लिखा है, ''आपके द्वारा सांझा किए गए संपर्क सूत्र से अधिकारी महोदय से बात हुई है पर 28/6/19 से वह अवकाश पर है सूचना के अनुसार 3जुलाई से पहले वो उपस्थित नहीं है घटना का आज चौथा दिन है पर अभी तक कोई उचित कार्यवाही नहीं हुई है, कृपया मामले कि गंभीरता को समझते हुए कोई उचित त्वरित कार्यवाही करें।''

इस पर पुलिस का कहना है, ''उक्त प्रकरण में थाना सिगरा पर मु0अ0स0 382/19 धारा 147,323 भादवि पंजीकृत कर  विवेचना उ0नि0 अनुज कुमार तिवारी मो0 8299****** द्वारा प्रचलित है।''

बता दें कि इस समय मध्य प्रदेश के बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय नगर निगम के अफसरों को पीटने के चलते सुर्खियों में हैं। आकाश ने जर्जर मकान ढहाने गए नगर निगम के अफसरों को बल्ले से न केवल पीटा, बल्कि गलती मानने की जगह विवादित बयान दिया कि वह आवेदन, निवेदन और दनादन फॉर्मूला में विश्वास करते हैं। उनके पिता बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय से जब एक पत्रकार ने इस घटना के संबंध में कुछ सवाल पूछे तो उन्होंने भी कह दिया- तुम्हारी हैसियत क्या है?



 

बाकी ख़बरें