बीजेपी नेता बोला- "चीन से मशीन मंगवा मुसलमानों की दाढ़ी कटवाकर हिन्दू बनाए जायेंगे"

Written by sabrang india | Published on: April 22, 2019
लोकसभा चुनाव 2019 में नेताओं के व्यंग्य एवं विद्वेष भावना वाले बयान रुकने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। बाराबंकी नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष और बीजेपी नेता रंजीत बहादुर श्रीवास्तव ने मुस्लिमों को लेकर शर्मनाक बयान दिया है। बीजेपी नेता रंजीत ने कहा कि चीन से मशीनें मंगवाकर 10-12 हज़ार मुस्लिमों की दाढ़ी बनवा उन्हें हिन्दू धर्म में परिवर्तित किया जाएगा। इतना ही नहीं रंजीत ने बंटवारे के बाद मुस्लिमों पर जनसंख्या बढ़ाने और वोट के जरिये सत्ता हथियाने की कोशिश करने का आरोप लगाया है। साथ ही रंजीत ने मुस्लिमों की नस्ल को बर्बाद करने के लिए दोबारा मोदी को चुनने की अपील की है। 



वाकया बीजेपी के बाराबंकी प्रत्याशी उपेन्द्र रावत के नामांकन से पूर्व हुई जनसभा के दौरान का है। मौके पर पार्टी के वरिष्ठ राज्यसभा सांसद विनय कटियार और प्रदेश सरकार के कानून मंत्री ब्रजेश पाठक भी मंच पर मौज़ूद थे। इस बयान को आचार संहिता का उलंघन मानते हुए  चुनाव आयोग के उड़न दस्ता टीम प्रभारी विक्रम सिंह ने नगर कोतवाली में रंजीत के खिलाफ मुकदमा दर्ज़ करवा दिया है। वैसे रंजीत श्रीवास्तव पहले भी ऐसे विवादित बयान दे चुके हैं। 2017 में उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव के समय अपनी पत्नी के लिए मुस्लिम मतदाताओं को धमकाकर वोट मांगने का प्रयास किया था।

लोकसभा चुनाव 2019 की गर्मागर्मी में चुनाव आयोग की सख्ती भी नेताओं की जुबां पर लगाम लगाने में नाकाम दिख रही है। इससे पहले सुल्तानपुर की बीजेपी प्रत्याशी मेनका गाँधी नुक्कड़ सभा में खुलेआम मुस्लिम वोटरों को धमकी देते हुए नज़र आ चुकी हैं। बाद में चुनाव आयोग ने सख्ती दिखाते हुए उनपर 48 घण्टों की रोक लगाई थी। हाल ही में योगी आदित्यनाथ, आज़म खा और बसपा प्रमुख मायवती पर भी विवादित टिप्पणियों के कारण बैन लगा रखा था।

बाकी ख़बरें