हिंसा, हत्या के बीच बिहार चुनाव संपन्न: एग्जिट पोल में RJD महागठबंधन को बढ़त, तेजस्वी CM पद की पहली पसंद

Written by Sabrangindia Staff | Published on: November 7, 2020
पटना। बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे और आखिरी चरण का मतदान संपन्न हो गया है। इस चरण में शाम 5 बजे तक लगभग 55.22 फीसदी मतदान हुआ है। चुनाव संपन्न होने के साथ ही एग्जिट पोल आने शुरू हो गए जिनमें महागठबंधन को बढ़त मिलती दिख रही है। बिहार के एग्जिट पोल में आरजेडी-कांग्रेस-वामदल के महागठबंधन को 138 सीटें तक मिलने का अनुमान लगाया गया है। रिपब्लिक टीवी-जन की बात के एग्जिट पोल में महागठबंधन को स्पष्ट बहुमत मिलने का अनुमान लगाते हुए 138 सीटें मिलने की बात कही गई है। जबकि एबीपी-सी वोटर के सर्वे में महागठबंधन के लिए 120 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है। वहीं इंडिया टुडे-एक्सिस के सर्वे में बिहार के 44 फीसदी लोगों ने तेजस्वी यादव को सीएम पद के लिए अपनी पहली पसंद बताया है, जबकि नीतीश कुमार 35 फीसदी के साथ दूसरे नंबर पर हैं।



पिछले दो चरणों के मतदान की तरह तीसरे चरण का चुनाव शांतिपूर्ण नहीं बीता है। मतदान के आखिरी दिन पूर्णिया में चुनाव उस समय रक्तरंजित हो गया, जब अपराधियों ने आरजेडी नेता बिट्टू सिंह के भाई बेनी सिंह की ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर हत्या कर दी। बेनी सिंह धमदाहा के सरसी इलाके में अपने साथियों के साथ बूथ पर मतदान का जायजा ले रहे थे कि तभी अपराधियों ने गोलियों की बौछार कर उन्हें मौत के घाट उतार दिया, जिससे इलाके में तनाव पैदा हो गया।

इससे पहले आज दिन में पूर्णिया में ही एक बूथ पर पुलिस द्वारा फायरिंग की गई। घटना जिले के धमदाहा विधानसभा के एक गांव में हुई, जहां के बूथ नंबर 282 और 283 पर वोटिंग के दौरान झड़प होने पर लोगों ने सुरक्षाबलों पर हमला कर दिया। जजिसके बाद वहां तैनात केंद्रीय पुलिस बल के जवानों द्वारा चार राउंड फायरिंग करने की खबर है, जिससे इलाके में तनाव फैल गया। पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को हिरासत में भी लिया है।

इससे पहले आज मतदान शुरू होते ही मतदान के बीच से एक दुखद खबर आई जिसके तहत सुपौल के राघोपुर क्षेत्र के एक स्कूल में बने बूथ में ड्यूटी पर तैनात पीठासीन अधिकारी सदानंद राय की हर्ट अटैक से मौत हो गई। आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हालांकि, इस गठना से बूथ पर वोटिंग की प्रक्रिया प्रभावित नहीं हुई और मतदान सुचारु रूप से होता रहा।

वहीं, मतदान के दौरान अररिया से राष्ट्रीय जनता दल के प्रत्याशी सरफराज़ आलम पर आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज हुआ है। आरोप है कि सरफराज आलम अपने मत का इस्तेमाल करने के लिए अपने कुर्ते पर पार्टी के चुनाव चिन्ह का बैज लगाकर मतदान केंद्र पहुंचे थे। इसकी तस्वीरें वायरल होने के बाद जिलाधिकारी प्रशांत कुमार ने इस मामले में कार्रवाई करने की बात कही है।

तीसरे चरण में आज 15 जिलों की 78 विधानसभा सीटों के लिए मतदान हुआ, जिसमें करीब 2.34 करोड़ मतदाताओं ने 1204 उम्मीदवारों के किस्मत का फैसला कर दिया। इस चरण में एनडीए से बीजेपी के 29 और जेडीयू के 29 उम्मीदवार हैं। वहीं महागठबंधन से आरजेडी के 44, कांग्रेस के 21, सीपीआई माले के पांच, सीपीआई के दो उम्मीदवार हैं। जबकि आरएलएसपी के 21, बीएसपी के 15 और एलजेपी के 35 प्रत्याशी भी चुनावी मैदान में हैं।

बाकी ख़बरें