नीरव मोदी की तरह भूषण स्टील ने भी किया 3800 करोड़ का बड़ा घोटाला, PNB ने RBI को सौंपी रिपोर्ट

Written by Sabrangindia Staff | Published on: July 7, 2019
पंजाब नेशनल बैंक में घोटालों के सिलसिले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। नीरव मोदी के 13,000 करोड़ रुपए के घोटाले के बाद पीएनबी में एक और घोटाला सामने आया है। दरअसल पीएनबी ने भूषण पावर एंड स्टील लिमिटेड (BPCL) के 3805.15 करोड़ रुपए के घोटाले की रिपोर्ट RBI को रिपोर्ट भी सौंप दी है। इस रिपोर्ट में पीएनबी ने लिखा है कि, भूषण पावर एंड स्टील लिमिटेड ने बैंक कर्ज में धोखाधड़ी की और बैंकों के समूह से कोष जुटाने को लेकर अपने बहीखातों में गड़बड़ की है।



पीएनबी ने कहा, ‘यह पाया गया कि कंपनी ने बैंक फंड्स का गबन किया और बैंकों के समूह से कोष जुटाने को लेकर अपने बहीखातों में गड़बड़ की। फिलहाल मामला एनसीएलटी (राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण) में है व काफी आगे बढ़ चुका है और बैंक अच्छी वसूली की उम्मीद कर रहा है।’

बैंक ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा, ‘फॉरेंसिक ऑडिट जांच और स्वतरू संज्ञान के आधार पर भूषण पावर एंड स्टील लिमिटेड और उसके निदेशकों के खिलाफ CBI की FIR के आधार पर बैंक ने RBI को 3805.15 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी की रिपोर्ट दी है।’

बता दें कि यह पहला मामला नहीं है जब पीएनबी में इतने बड़े स्तर पर धोखाधड़ी हुई हो। इससे पहले पीएनबी के साथ भगोड़ा हीरा कारोबारी नीरव मोदी ने 13 हजार करोड़ रुपए ये ज्यादा की धोखाधड़ी की। यह मामला फरवरी 2018 में सामने आया। मोदी ने विदेशों में अन्य भारतीय बैंकों से कर्ज लेने को लेकर PNB शाखाओं से गलत तरीके से गारंटी ऋणपत्र प्राप्त किए। इसकी सीबीआई, इन्फोर्समेंट डायरेक्टोरेट और अन्य एजेंसियां जांच कर रही हैं।

बाकी ख़बरें