बीएचयू : पत्थरबाजी और तोड़फोड़ में 100 से ज्यादा लोग घायल, मामला दर्ज

Written by sabrang india | Published on: December 4, 2025
बीएचयू में आधी रात जमकर हुई पत्थरबाजी में बीएचयू के सुरक्षाकर्मियों व पुलिस समेत 100 लोग घायल हुए हैं। घटना के बाद स्थिति को काबू करने के लिए मौके पर भारी संख्या में पुलिस व पीएसी पहुंची। 


फोटो साभार : अमर उजाला

बीएचयू में मंगलवार की रात सुरक्षाकर्मियों और छात्रों के बीच जमकर पत्थरबाजी और मारपीट हुई। एलडी गेस्ट हाउस के बाहर चौराहे पर लगे 10 से ज्यादा गमले, वाहन और कुर्सियां तोड़ दी गईं। इस झड़प में 100 से ज्यादा घायल हो गए। तमिल संगमम के वणक्कम काशी के दो बड़े पोस्टर फाड़ दिए गए।

अमर उजाला की रिपोर्ट के अनुसार, बवाल के बाद करीब आधा किलोमीटर तक ईंट-पत्थर बिखरे मिले। मारपीट के बीच में आए ब्रोचा हॉस्टल विज्ञान के एक छात्र का सिर फट गया। उसने बताया कि वह गलती से पत्थरबाजी के बीच में आ गया। गार्डों ने भी उस पर लाठियां बरसा दीं। 

बवाल के बीच 50 छात्र, 40 सुरक्षाकर्मी और 10 से ज्यादा पुलिसकर्मी घायल हो गए। कुछ छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें ट्रॉमा सेंटर में भर्ती किया गया। 

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने कहा कि दो पुराने स्टूडेंट्स और 100 से ज्यादा अनजान लोगों पर दंगा करने, बिना किसी गंभीर उकसावे के क्रिमिनल फोर्स का इस्तेमाल करने और इससे जुड़े अपराधों के आरोप में केस दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।

सूत्रों के मुताबिक, एक गाड़ी के कथित तौर पर एक स्टूडेंट को टक्कर मारने के बाद तनाव बढ़ गया।

हंगामे की जानकारी मिलने पर पुलिस कैंपस पहुंची। असिस्टेंट कमिश्नर ऑफ पुलिस (वाराणसी) गौरव कुमार ने कहा कि जब तक पुलिस ने दखल दिया, तब तक हालात काबू में आ चुके थे।

कुमार ने कहा कि झड़प शुरू में स्टूडेंट्स और सिक्योरिटी गार्ड्स के बीच हुई। “हमें यूनिवर्सिटी के अधिकारियों ने बताया और तुरंत एक पुलिस टीम भेजी गई।” उन्होंने कहा कि प्रॉक्टोरियल बोर्ड ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

BHU के असिस्टेंट सिक्योरिटी ऑफिसर की शिकायत के आधार पर, पुलिस ने कहा कि लंका पुलिस स्टेशन में दो पुराने स्टूडेंट्स – अंकित पाल और अंकित सिंह – और करीब 100 अनजान लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। असिस्टेंट कमिश्नर ऑफ पुलिस सरवनन टी ने कन्फर्म किया कि मामले में FIR दर्ज कर ली गई है।

लंका पुलिस स्टेशन के स्टेशन हाउस ऑफिसर, राज कुमार शर्मा ने कहा कि शिकायत करने वाले ने आरोप लगाया है कि घटना तब शुरू हुई जब तेज रफ़्तार मोटरसाइकिल पर सवार दो पुराने स्टूडेंट्स ने मंगलवार को कैंपस के अंदर एक स्टूडेंट को टक्कर मार दी।

उन्होंने कहा कि घायल स्टूडेंट ने कुछ और लोगों के साथ मिलकर टू-व्हीलर का पीछा किया और दो में से एक बाइक सवार को पकड़ लिया। उन्होंने उस पर हमला करना शुरू कर दिया, इससे पहले कि सिक्योरिटी स्टाफ़ बीच-बचाव करते और मोटरसाइकिल राइडर को सिक्योरिटी ऑफिस ले आते।

इस बीच, बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स और कुछ बाहरी लोग मौके पर जमा हो गए और युवक को छुड़ाने की कोशिश की। पुलिस ने कहा कि इस हंगामे में सिक्योरिटी वालों ने अंकित पाल को हिरासत में ले लिया। पाल को छुड़ाने की कोशिश में भीड़ और ज्यादा अग्रेसिव हो गई।

पुलिस ने कहा कि कुछ स्टूडेंट्स, जिनके चेहरे स्कार्फ से ढके हुए थे, ने पत्थर फेंकना शुरू कर दिया। पुलिस ने कहा कि इस घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है।

Related

हल्द्वानी: मंदिर के पास मिला बछड़े का अवशेष कुत्ते ने छोड़ा था, लेकिन मुस्लिम समुदाय को बनाया गया निशाना

बाकी ख़बरें