यूपी के सहारनपुर में तोड़ी बाबा साहब की प्रतिमा, हंगामा

Written by sabrang india | Published on: September 10, 2019
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में भीम राव अंबेडकर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करने का मामला सामने आया है। इस घटना के बाद यहां बवाल हो गया है। दरअसल, कोतवाली देहात इलाके के घुन्ना गांव में कुछ शरारती तत्वों ने अंबेडकर की प्रतिमा को खंडित कर दिया। इससे गुस्साए लोगों ने हंगामा किया। मौके पर भारी फोर्स के साथ अधिकारी पहुंच गए हैं।



मामला सहारनपुर के बेहट थानाक्षेत्र का है। यहां बेहट रोड पर शरारती तत्वों ने घुना बस स्टेंड पर आंबेडकर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया। मामले की जानकारी मिलने पर आसपास के लोगों में रोष फैल गया। बाद में पुलिस मौके पर पहुंची और जानकारी ली।

गुस्साए लोग सड़क पर आ गए। ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया। गुस्साए लोगों ने बेहट-सहारनपुर मार्ग पर जाम लगा दिया। गुस्साए ग्रामीणों का कहना है कि जल्द से जल्द नई मूर्ति लगवाई जाए। पुलिस ने नई मूर्ति लगवाने का आश्वासन दिया है। वहीं पुलिस आरोपियों की तलाश में भी जुटी हुई है।

गौरतलब है कि राज्य में इससे पहले भी इलाहाबाद, सिद्धार्थनगर, आजमगढ़, मेरठ में बाबा साहेब की मूर्ति के साथ छेड़छाड़ की गई थी जिसको लेकर काफी बवाल मचा था। 2017 में यूपी की सत्ता बदलने के बाद तो कई जगह से बाबा साहब की प्रतिमा का भगवाकरण करने व दूध से स्नान कराने के मामले सामने आए थे। 

 

बाकी ख़बरें