हाथरस के पीड़ित परिवार से मिले भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद

Written by Sabrangindia Staff | Published on: October 5, 2020
भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखऱ आजाद रविवार को हाथरस के पीड़ित परिवार से मिले। परिवार से मुलाकात के बाद उन्होंने कहा कि मैं हाथरस से अभी अपने परिवार से मिलकर निकला हूँ स्तब्ध हूँ। मेरी बहन के माँ और पिता जी दोनो रोते हुए एक ही बात बोल रहे थे कि बेटा हमें यहां से ले चलो। मेरे परिवार को डराया जा रहा है, मैं परिवार को साथ ले जाना चाहता हूँ लेकिन प्रशासन ने मना कर दिया, हम कल कोर्ट में अपील करेंगे।



इसके साथ ही उन्होंने पीड़ित परिवार के लिए वाई श्रेणी की सुरक्षा देने की मांग की है। उन्होंने कहा कि ये परिवार हमारा है और परिवार की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सरकार परिवार को  Y- श्रेणी की सुरक्षा मुहैया कराये नहीं तो हम अपने परिवार को अपने साथ ले जाएंगे।



इससे पहले कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने राहुल, प्रियंका की अगुवाई में हाथरस के पीड़ित परिवार से मुलाकात की थी। राहुल गांधी ने कहा कि मैं हाथरस के पीड़ित परिवार से मिला और उनका दर्द समझा। मैंने उन्हें विश्वास दिलाया कि हम इस मुश्किल वक़्त में उनके साथ खड़े हैं और उन्हें न्याय दिलाने में पूरी मदद करेंगे। यूपी सरकार चाहकर भी मनमानी नहीं कर पाएगी क्यूंकि अब इस देश की बेटी को इंसाफ दिलाने पूरा देश खड़ा है।



कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी गैंगरेप पीड़िता के परिजनों से मुलाकात की, प्रियंका ने कहा, 'मैं काफी संघर्ष के बाद हाथरस की पीड़िता के मां से मिल पाई। मां की न रुकने वाली सिसकियां और आंसू उनके ऊपर हुए अत्याचार के गवाह हैं। उनसे मुलाकात के बाद मैं स्तब्ध हूँ। पीड़िता और पीड़िता के परिवार के साथ हुई बर्बरतापूर्ण कारवाई किसी भी संवेदनशील व्यक्ति को झकझोर कर रख देगी।'

 

बाकी ख़बरें