UP: सड़क पर नमाज के विरोध में बजरंग दल का हाईवे पर हनुमान चालीसा, चक्काजाम

Written by sabrang india | Published on: June 20, 2019
मुरादाबाद: बजरंग दल, हिंदू युवा वाहिनी आदि कथित हिंदुत्ववादी संगठनों का मुस्लिमों के प्रति नजरिया जगजाहिर है। मोदी सरकार बनने के बाद ये संगठन तेजी से सक्रिय हुए। एक बार फिर से ये संगठन अब मोदी और योगी सरकार पर ही सवाल उठा रहे हैं। बुधवार को यूपी के मुरादाबाद में बजरंग दल ने सड़क पर नमाज के विरोध में हाईवे पर हनुमान चालीसा का पाठ किया। बजरंग दल के इस कदम से हाइवे जाम हो गया और दोनों तरफ वाहनों की कतारें लग गयीं। जबकि पुलिस प्रशासन मूक दर्शक बना रहा।

मोदी पर तुष्टिकरण का आरोप
हनुमान चालीसा से पहले राष्ट्रीय बजरंग दल के क्षेत्र मंत्री मनोज व्यास ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मोदी सरकार पर मुस्लिम तुष्टिकरण का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि जब से देश के अंदर दोबारा मोदी सरकार बनी है तब से ही मुसलमानों के तेवर बढ़ते जा रहे हैं। 5 करोड़ मुस्लिम छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति ,आधुनिक व उच्च कोटि के मदरसे, अत्याधुनिक हज हाउस, 51 हजार रुपए मुस्लिम कन्याओं के विवाह के लिए धनराशि मुस्लिम तुष्टिकरण की नीति की पराकाष्ठा को पार कर चुकी है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार पूर्ववर्ती सरकारों के द्वारा लागू मुस्लिम तुष्टीकरण नीति को ध्वस्त करते हुए मुस्लिम तुष्टीकरण नीति के नए शिखर खड़े कर रही है। यह पूरे देश के लिए दुखद है। 

राष्ट्रीय बजरंग दल प्रान्त मंत्री रोहन सक्सेना ने कहा कि मुरादाबाद महानगर के अंदर जुम्मा अलविदा की नमाज नेशनल हाईवे पर जाम करके पुलिस प्रोडक्शन में नई परंपरा डलवा कर करवाई गई। जिसमें पूर्ण रूप से मझोला थाना के थानाध्यक्ष लिप्त थे। इस विषय को लेकर मुरादाबाद के एसएसपी से प्रतिनिधिमंडल भी मिला था। परंतु उन पर कोई कार्यवाही नहीं हु। 

रोहन सक्सेना ने कहा कि मुरादाबाद महानगर के अंदर जुम्मा अलविदा की नमाज नेशनल हाईवे पर जाम करके पुलिस प्रोडक्शन में नई परंपरा डलवा कर करवाई गई। वह इस मामले को लेकर मुरादाबाद के एसएसपी से भी मिले, लेकिन उन पर कोई कार्यवाही नहीं हुई। इसके बाद राष्ट्रीय बजरंग दल ने ईद पर कहीं भी नई परंपरा डाल कर नमाज अदा नहीं होने के लिए ज्ञापन दिया था, लेकिन कटघर एसएचओ के नेतृत्व में पहली बार रामपुर दोराहा बंद कराकर नमाज अदा कराई गई। 

बाकी ख़बरें