असम चुनाव: BJP प्रत्याशी की कार में मिली EVM, चुनाव आयोग पर उठे सवाल

Written by Sabrangindia Staff | Published on: April 2, 2021
गुवाहाटी। असम में वोटिंग के बाद बीजेपी उम्मीदवार की कार में ईवीएम मिलने के के बाद चुनाव आयोग पर भी सवाल उठ रहे हैं। अब इस मामले पर जो सफाई दी जा रही है वह आसानी से हजम होने वाली नहीं है। समाचार एजेंसी एएनआई ने अपने सूत्रों के खबर दी है कि चुनाव आयोग की गाड़ी में खराबी की वजह से बीजेपी उम्मीदवार की कार से ईवीएम को सही सलामत पहुंचाने में मदद ली गई थी। इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज हुई है जिन्होंने ईवीएम ले जाने वाली कार को रोका था।



समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, पिछली रात असम में पथरकंडी विधानसभा में एक कार में ईवीएम मशीन मिली जिसे रोककर लोगों ने कहा कि यह कार चुनाव आयोग की नहीं है। सूत्रों के मुताबिक, चुनाव आयोग की गाड़ी में खराबी आ गई थी और अधिकारियों ने वहां से गुजरने वाली एक कार में इसे रख दिया जो बाद में बीजेपी उम्मीदवार की निकली।
 
एएनआई सूत्रों के अनुसार, ईवीएम ले जाने वाली कार को रोकने वाले अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है। आगे की जांच जारी है। भीड़ के हमले के दौरान ईवीएम को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। ईवीएम प्रशासन के कब्जे में है।

'हर चुनाव में यही स्क्रिप्ट...'
इस पर असम कांग्रेस ने एक बार फिर पलटवार किया है। असम से कांग्रेस के सांसद गौरव गोगोई ने ट्वीट किया, 'हर चुनाव में यही स्क्रिप्ट दोहराई जाती है- इलेक्शन कमीशन की कार खराब हो गई, ईवीएम मशीन को बीजेपी से जुड़ी कार में ट्रांसफर कर दिया गया, बाद में जब जनता नाराजगी जाहिर करती है तब अधिकारियों को इसका पता लगता है। इससे पहले कि जनता का भरोसा पूरी तरह खत्म हो जाए, चुनाव आयोग को खुद को सुरक्षित करना चाहिए।'

बता दें कि असम में गुरुवार को दूसरे चरण के मतदान के बाद सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ था जिसमें एक कार में ईवीएम मशीन देखी गई। बताया गया कि यह कार पथरकंडी से बीजेपी उम्मीदवार कृष्णेंदु पॉल की है। हालांकि अभी बीजेपी या चुनाव आयोग की तरफ से कई पर कोई बयान नहीं आया है।
 
वीडियो में दिख रहा है कि सफेद रंग की जीप (जिसका नंबर AS 10B 0022 है) के अंगर ईवीएम देखी जा रही है। वीडियो में लोग यह कहते सुने जा रहे हैं कि जीप कृष्णेंदु पॉल की है। इसके बाद कांग्रेस सांसद प्रद्युत बोरोदलई से लेकर गौरव गोगोई ने इस पर ट्वीट किया और बीजेपी ने ईवीएम लूटने का आरोप लगाया।

इस वीडियो को कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी, शशि थरूर समेत कई लोगों ने शेयर किया था। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया था, 'हर बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं जिनमें प्राइवेट गाड़ियों में ईवीएम ले जाते हुए पकड़े जाते हैं। अप्रत्याशित रूप से उनमें कुछ चीजें कॉमन होती है- गाड़ियां बीजेपी उम्मीदवार या उनके साथियों से जुड़ी होती हैं। वीडियो एक घटना के रूप में सामने आते हैं और फिर झूठ बताकर खारिज कर दिया जाता है।'

बाकी ख़बरें