सांप्रदायिक नफरत में मारे गए अंकित सक्सेना के पिता देंगे इफ्तार पार्टी

Written by Sabrangindia Staff | Published on: May 31, 2018
इसी साल फरवरी माह में राजधानी दिल्ली में मुस्लिम लड़की से प्यार करने के कारण अंकित सक्सेना की हत्या कर दी गई थी, वहीं अब उनके परिवार ने रमजान पर इफ्तार पार्टी देने का फैसला किया है। उनके पिता ने उसी जगह पर इफ्तार पार्टी देने का फैसला किया है, जहां उनके बेटे का मर्डर हुआ था। परिवार ने 3 जून को इफ्तार पार्टी देने का ऐलान किया है।



इकलौते बेटे को अपनी आंखों के सामने खोने के बाद अंकित के माता-पिता ऐसा करके प्रेम और भाईचारे का पैगाम देने की तैयारी कर रहे हैं। पिता के इस फैसले में अंकित के फ्रेंड्स भी सपोर्ट कर रहे हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अंकित के पिता यशपाल सक्सेना ने तीन जून को इफ्तार पार्टी देने का ऐलान किया है। उनका मकसद है कि अंकित के बहाने समाज में भाईचारा बढ़े। इफ्तार के लिए स्थानीय पुलिस के अलावा सभी धर्मों से जुड़े लोगों को निमंत्रण भेजा जाएगा। इतना ही नहीं अंकित सक्सेना के पिता अंकित के नाम से एक ट्रस्ट बनाने पर भी विचार कर रहे हैं।

मैं नहीं चाहता कि जैसा मेरे बेटे के साथ हुआ वैसा किसी और के साथ हो: पिता  

अंकित के पिता यशपाल सक्सेना का कहना है कि उनकी यह इफ्तार पार्टी दोनों धर्मो के बीच पैदा हुई नफरत की दीवार को मिटाने की एक कोशिश है। वो नहीं चाहते कि जैसा उनके बेटे अंकित के साथ हुआ वो किसी और के बेटे के साथ हो।

बता दें कि 1 फरवरी 2018 की रात 8 बजे ख्याला थाने के अंतर्गत आने वाले रघुबीर नगर इलाके में अंकित घर से अपनी कार में जा रहा था। इसी दौरान पहले से रास्ते में मौजूद उसकी महिला मित्र सलीमा के परिवारवालों ने उसकी गाड़ी को रोका और उसे उतारकर मारने-पीटने लगे।

इस बीच अंकित की मां भी वहां पहुंच गई। उनके साथ भी मारपीट की गई। अपनी मां को पिटता देख जब अंकित बीच-बचाव करने आया तो उसकी महिला मित्र की मां, पिता, मामा और नाबालिग भाई ने अंकित को दबोच लिया और पिता ने उसके गले पर चाकू से वार कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई। ये पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई थी।

बाकी ख़बरें