PM मोदी के वाराणसी दौरे से पहले CAA का विरोध करने वाले 21 संगठनों पर नजर रख रही पुलिस

Written by Sabrangindia Staff | Published on: February 14, 2020
नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) और नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजन (एनआरसी) के खिलाफ चल रहे विरोध के बीच, उत्तर प्रदेश पुलिस कथित रूप से उन 21 संगठनों की पहचान कर उनपर नजर रख रही है जिन्होंने सीएए और एनआरसी के खिलाफ प्रदर्शन किया था और इसके खतरे बताने वाले पैम्फलेट व अन्य पढ़ने वाली सामग्री वितरित की थी।



रिपोर्ट्स में कहा गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 16 फरवरी को अपने संसदीय क्षेत्र में विजिट का कार्यक्रम है ऐसे में कोई विरोध आदि न करे इसलिए पुलिस ऐसे संगठन के लोगों या प्रमुखों की गतिविधियों पर नज़र रख रही है और स्थानीय खुफिया इकाई (एलआईयू) सोशल मीडिया पर भी नजर रख रही है।

पुलिस ने चेतावनी दी है कि कोई भी ऐसी गतिविधियों में शामिल न हो जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यात्रा से पहले कानून व्यवस्था को नुकसान पहुंचाए। इसमें कहा गया है कि जो भी इस दौरान तनाव या गड़बड़ी पैदा करने का दोषी पाया जाएगा, उसे पकड़कर जेल भेजा जाएगा।

बता दें कि पीएम मोदी 16 फरवरी को अपने लोकसभा क्षेत्र वाराणसी का दौरा करने जा रहे हैं, वहां विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे और बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित कर एक वैदिक विज्ञान केंद्र का उद्घाटन करेंगे।
 
उत्तर प्रदेश तब से उथल-पुथल की स्थिति में है जब से वहां पर CAA और NRC का विरोध शुरू हुआ। पुलिस फायरिंग और हिंसा के कारण यहां 18 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है। पूरे राज्य में पुलिस द्वारा महिलाओं और मानवाधिकार कार्यकर्ताओं पर बेरहमी से हमला किये जाने की भी खबरें आई हैं।  


 

बाकी ख़बरें