यूपी: हिंदू संगठन ने वाराणसी में कई मंदिरों से हटाईं साईं बाबा की मूर्तियां

Written by sabrang india | Published on: October 3, 2024
'सनातन रक्षक दल' नाम के समूह द्वारा चलाए गए इस अभियान के बाद मंगलवार को वाराणसी के कई मंदिरों से साईं बाबा की मूर्तियां हटाई गईं।  


साभार : हिंदुस्तान टाइम्स

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में 'सनातन रक्षक दल' ने साईं बाबा की मूर्तियां हटाने के लिए अभियान चलाया है। पुजारियों का आरोप है कि हिंदू धर्मग्रंथों में ऐसी प्रथाओं का उल्लेख नहीं है।

इस अभियान के तहत मंगलवार को वाराणसी के कई मंदिरों से साईं बाबा की मूर्तियां हटाई गईं। इनमें से एक समूह ने बड़ा गणेश मंदिर से साईं बाबा की मूर्ति हटाकर मंदिर परिसर के बाहर रख दी।

मंदिर के मुख्य पुजारी रम्मू गुरु ने कहा, "साईं बाबा की पूजा उचित जानकारी के बिना की जा रही थी, जो शास्त्रों के अनुसार निषिद्ध है।"

अन्नपूर्णा मंदिर के मुख्य पुजारी शंकर पुरी ने कहा, "शास्त्रों में साईं बाबा की पूजा का कोई उल्लेख नहीं है।"

इस बीच, अयोध्या के हनुमानगढ़ी मंदिर के महंत राजू दास ने पीटीआई से कहा, "साईं धर्म गुरु, महापुरुष, पीर या औलिया हो सकते हैं, लेकिन वे भगवान नहीं हो सकते। मैं वाराणसी में उस व्यक्ति का आभारी हूं जिसने (साईं बाबा की) मूर्ति हटाई है। मैं देश के सभी सनातनियों से आग्रह करता हूं कि वे मंदिरों से चांद पीर (साईं बाबा) की मूर्ति हटा दें।"

सनातन रक्षक दल के प्रदेश अध्यक्ष अजय शर्मा ने कहा, "काशी (वाराणसी) में केवल सर्वोच्च देवता भगवान शिव की पूजा होनी चाहिए।" भक्तों की भावनाओं का सम्मान करते हुए 10 मंदिरों से साईं बाबा की मूर्तियां पहले ही हटा दी गई हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में अगस्त्यकुंड और भूतेश्वर मंदिरों से भी मूर्तियां हटाई जाएंगी।

शहर के सिगरा इलाके में संत रघुवर दास नगर स्थित साईं मंदिर के पुजारी समर घोष ने कहा, "आज जो लोग खुद को सनातनी बताते हैं, वही लोग हैं जिन्होंने साईं बाबा को मंदिरों में स्थापित किया था और अब वही लोग हैं जिन्होंने उन्हें वहां से हटा दिया है। सभी भगवान एक हैं। भगवान को किसी भी रूप में देखा जा सकता है। इस तरह की हरकतें ठीक नहीं हैं। इससे लोगों की आस्था को ठेस पहुंचेगी और समाज में वैमनस्य फैलेगा।"

द वायर की रिपोर्ट के अनुसार, घोष ने आगे बताया कि यह साईं मंदिर रोजाना सुबह 7 बजे से रात 10 बजे तक खुलता है और साईं भक्त रोजाना पूजा करने आते हैं, जिसमें गुरुवार को करीब 4,000 से 5,000 भक्त मंदिर में दर्शन करने आते हैं।

ऐसी घटनाओं को लेकर साईं बाबा में आस्था रखने वाले लोगों में रोष है। ऐसे ही एक व्यक्ति विवेक श्रीवास्तव ने समाचार एजेंसी पीटीआई से कहा कि साईं बाबा की प्रतिमा हटाया जाना बेहद दुखद घटना है और इसने लाखों साईं भक्तों की आस्था को ठेस पहुंचाई है।

श्रीवास्तव ने आगे कहा, "सभी भगवान एक हैं। हर किसी को भगवान की पूजा करने का अधिकार है, चाहे वे किसी भी रूप में विश्वास करते हों। साईं बाबा हिंदू थे या मुसलमान, यह हम ही हैं जिन्होंने ये भेदभाव पैदा किए हैं। भगवान इंसानों में भेद नहीं करते।"

इस पूरे घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया देते हुए उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता मनीष हिंदवी ने पीटीआई से कहा, "यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि भारतीय जनता पार्टी और उसका समर्थन करने वालों ने धर्म को राजनीति का ‘अखाड़ा’ बना दिया है, जो नहीं किया जाना चाहिए। सनातन धर्म एक ऐसा धर्म है, जो सभी (अन्य धर्मों सहित) के सभी अच्छे पहलुओं को समाहित, आत्मसात और एकीकृत करता है। अगर कट्टरता के नाम पर वे मंदिरों से मूर्ति हटाना चाहते हैं, तो यह निश्चित रूप से देश के हित में नहीं है।"

वहीं, समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता सुनील सिंह साजन ने कहा, "ऐसा लगता है कि जब किसी की आस्था के साथ खेलने की बात आती है तो भारतीय जनता पार्टी नंबर 1 खिलाड़ी नज़र आती है। अब, उन्होंने देवताओं के बीच भी भेदभाव और विभाजन शुरू कर दिया है। विभाजन और नफरत भाजपा का मूल चरित्र प्रतीत होता है। साईं बाबा के करोड़ों अनुयायी हैं। जब संविधान भेदभाव नहीं करता है, तो हम ऐसा करने वाले कौन होते हैं?"

श्री साईं बाबा संस्थान ट्रस्ट शिरडी ने अपनी वेबसाइट पर कहा है कि साईं का अर्थ साक्षात ईश्वर होता है। साईं बाबा को भारत में अब तक देखे गए सबसे महान संतों में से एक माना जाता है, जो अभूतपूर्व शक्तियों से संपन्न हैं और उन्हें भगवान के अवतार के रूप में पूजा जाता है।

संबंधित लेख

बाकी ख़बरें