कर्नाटक के अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से 24 मरीजों की मौत, राहुल ने पूछा- मरे या मार दिए?

Written by Sabrangindia Staff | Published on: May 3, 2021
कर्नाटक के चामराजनगर में पिछले 24 घंटे में ऑक्सीजन की कमी से 24 मरीजों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि ये हादसा कल मध्य रात्रि का है।



मरने वालों में कोरोना के मरीज भी थे। सुरेश कुमार (District Incharge Minister Suresh Kumar) ने कहा कि हम डेथ ऑडिट रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं। एजेंसी के मुताबिक, कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी.एस.येदियुरप्पा ने चामराजनगर की घटना पर जिला कलेक्टर से बात की है। मुख्यमंत्री ने कल कैबिनेट की इमरजेंसी बैठक भी बुलाई है।

कोरोना महामारी की दूसरी लहर के कारण कर्नाटक में रविवार तक कुल संक्रमितों का आंकड़ा 16 लाख के पार चला गया। रविवार को एक दिन में राज्य में 37,733 संक्रमण के नए मामले सामने आए। इसके बाद राज्य में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 16,01,865 हो गया जिसमें 4,21,436 एक्टिव मामले हैं और 11,64,398 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं।

देशभर में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 34 लाख के पार जा चुकी है। बीते 24 घंटे के दौरान ही 3.68 लाख से ज्यादा लोगों को देशभर में कोरोना संक्रमण हुआ है। इन्ही 24 घंटे में देशभर में 3,417 लोगों की कोरोना से मौत हो गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देशभर में 24 घंटे के दौरान 3,68,147 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। 24 घंटे में ही देशभर में 3,417 लोगों की मौत हुई। इसी दौरान दोनों 3,00,732 कोरोना रोगी स्वस्थ हुए हैं।

देशभर में अभी तक 1,99,25,604 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं। हालांकि, इनमें से 1,62,93,003 व्यक्ति कोरोना से पूरी तरह स्वस्थ भी हो गए हैं। नए आंकड़े सामने आने के बाद अब पूरे देश में एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या 34 लाख 13 हजार 642 हो चुकी है। यानी देशभर में 34 लाख से ज्यादा लोग अभी भी कोरोना वायरस से ग्रस्त हैं। कोरोना के कारण अभी तक पूरे देश में 2,18,959 लोगों ने अपनी जान गवांई है।

कर्नाटक के चामराजनगर में ऑक्सीजन की कमी से 24 मरीजों की मौत को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी सवाल खड़े किए हैं। राहुल गांधी ने ट्वीट कर पूछा है कि मर गए या मारे गए? राहुल गांधी ने साथ ही लिखा "उनके परिवारों के प्रति मेरी संवेदना। 'सिस्टम' के जागने से पहले कितना अधिक दुख?

आपको बता दें, कर्नाटक के चामराजनगर में पिछले 24 घंटे में ऑक्सीजन की कमी से 24 मरीजों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि ये हादसा कल मध्य रात्रि का है। हादसे के बाद मैसूर से चामराजनगर के लिए ढाई सौ ऑक्सीजन सिलेंडर भेजे गए। दरअसल, चामराजनगर अस्पताल को बेल्लारी से ऑक्सीजन मिलना था, लेकिन ऑक्सीजन आने में देरी हो गई, जिससे इतना बड़ा हादसा हो गया।

 

बाकी ख़बरें