प्लेटलेट्स में गिरावट, अचानक थकावट भी कोविड-19 के लक्षण- विशेषज्ञ

Written by Sabrangindia Staff | Published on: April 26, 2021
लखनऊ। प्लेटलेट्स में गिरावट के साथ अचानक थकान, उसके बाद बुखार और अत्यधिक सांस फूलना भी शुरुआती कोविड -19 के लक्षण हैं। चिकित्सा विशेषज्ञों के अनुसार, अगर इसे नजरअंदाज किया गया, तो ये शुरुआती लक्षण घातक साबित हो सकते हैं।



मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, केजीएमयू के श्वसन चिकित्सा विभाग के प्रफेसर संतोष कुमार ने कहा, ‘हर वायरल संक्रमण में प्लेटलेट की संख्या कम हो जाती है। इसलिए, किसी को थकान और थकावट को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए और खुद को कोविड-19 का टेस्ट करवाना चाहिए।’ हालांकि, कोविड-19 में सामान्य इन्फ्लुएंजा जैसे लक्षण आम हैं, लेकिन नए लक्षण दस्त, लाल आंखें, चकत्ते और थकान हैं।

राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में चिकित्सा विभाग में संकाय के डॉ. विक्रम सिंह ने कहा, ‘अत्यधिक थकान और अस्वस्थता वायरल बुखार के लक्षणों में से हैं और चूंकि, कोविड भी एक प्रकार का वायरल है, जो दोनों लक्षणों के साथ कोविड में बुखार का भी अनुभव कर सकते हैं। एक सामान्य व्यक्ति में खून के प्लेटलेट की गिनती 1.5 लाख से 4.5 लाख प्रति लीटर बीच होती है, लेकिन कुछ मामलों में यह देखा गया है कि प्लेटलेट की गिनती 75,000 से 85,000 प्रति लीटर तक पहुंच गई है।'
 
डॉ. विक्रम सिंह ने कहा, 'यह कम प्लेटलेट गिनती कभी-कभी होती है। रोगियों को डेंगू या अन्य बीमारियों के रूप में देखा जाता है। हम सुझाव देते हैं कि अगर कोई व्यक्ति थका हुआ और बेहद थका हुआ महसूस कर रहा है, तो उसे कोरोना का टेस्ट करवाना चाहिए।’

लखनऊ में चिकित्सा विशेषज्ञों ने कहा कि एक दर्जन से अधिक ऐसे मामले सामने आए हैं जिनमें रोगियों ने अत्यधिक थकान का अनुभव किया लेकिन डॉक्टर से सलाह नहीं ली। जब उनकी स्थिति खराब हो गई, तो खून टेस्ट प्लेटलेट में भारी गिरावट देखी। तब मरीज के सांस लेने में तकलीफ पैदा हुई और बिना ऑक्सिजन सपोर्ट के उसकी मौत हो गई।

बाकी ख़बरें