हरियाणा में जातिवाद ने ली एक और जान, दलित युवक से प्रेम करने पर पिता ने बेटी की हत्या की

Written by Sabrangindia Staff | Published on: August 5, 2019
हरियाणा के सोनीपत में एक बार फिर जातिवाद ने किसी बेटी की जान ले ली है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शनिवार चार बजे दहिसरा गांव में एक पिता ने 19 वर्षीय बेटी की कपड़े से मुंह दबाकर हत्या कर दी। आरोपी पिता ने शव का यमुना तट पर अंतिम संस्कार कर अस्थियां भी नदी में प्रवाहित कर दी।



गांव के युवक की सूचना पर कुंडली थाने की पुलिस ने एफएसएल टीम के साथ मौके पर पहुंच कर कुछ अधजली अस्थियां बरामद की हैं। पुलिस ने मृतका शिवानी की मां शशि के बयान पर पिता संतराम पर हत्या व शव खुर्द-बुर्द करने का केस दर्ज कर लिया है।

जांच में सामने आया है कि मृतका शिवानी गांव के ही एक दलित युवक से प्रेम करती थी। संदीप नाम के इस युवक के साथ शिवानी दो साल पहले घर से चली गई थी। पिता ने संदीप पर अपहरण का केस कराया था। संदीप की गिरफ्तारी हुई थी। 3 नवंबर 2017 को शिवानी को बालग्राम राई भेज दिया गया था। बेटी की इस हरकत को पिता परिवार की बेइज्जती का कारण मान रहा था।

कुंडली के एसएचओ रविंद्र कुमार ने कहा कि गांव में पुलिस ने शिवानी के पिता संतराम से पूछताछ शुरू की तो उसने बताया कि बेटी को दो हिचकी आई और उसकी मौत हो गई। पुलिस उसकी पत्नी शशि से पूछताछ की तो शशि ने बताया कि जब उसकी आंख खुली तो पति संतराम बेटी का मुंह एक कपड़े से दबा रहा था। इसी कारण बेटी की मौत हुई है। शिवानी की मां ने पुलिस को बताया कि बेटी गांव के ही युवक संदीप से प्रेम करती थी। 2 नंवबर 2017 को शिवानी स्कूल के बाद संदीप के साथ चली गई थी। पिता ने संदीप पर अपहरण का केस कराया था।

बाकी ख़बरें