सेना के जवानों के बाद पुलिसवाले का वीडियो वायरल, लगाया उत्पीड़न का आरोप

Published on: January 16, 2017
मथुरा। बीएसएफ और सीआरपीएफ जवान के बाद अब यूपी पुलिस के एक कॉन्स्टेबल का वीडियो वायरल हो गया हैं। वीडियो में कॉन्स्टेबल ने अपने सीनियर पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है। यूपी के एटा की पुलिस लाइन में तैनात सर्वेश चौधरी नाम के इस पुलिस कॉन्स्टेबल ने वीडियो के जरिए पीएम नरेंद्र मोदी से गुहार लगते हुए कहा, 'मैं 2011 बैच का कॉन्स्टेबल हूं। अब तक मेरा 5 बार ट्रांसफर किया जा चुका है और कई बार निलंबित भी किया जा चुका है। जब से मैं पुलिस फोर्स से जुड़ा हूं, मेरा उत्पीड़न हो रहा है।'

UP Police
 
पुलिस कॉन्स्टेबल ने खुद पर हो रहे अत्याचार की तुलना 1861 के पुलिस ऐक्ट से करते हुए इसको काला कानून करार दिया है। कॉन्स्टेबल ने एक घटना का जिक्र करते हुए बताया कि, एक बार विभाग के ही एक क्लर्क ने उसे पे-स्लिप जारी करने के लिए 5,000 रुपये के घूस की मांग की। जब उसने इस बारे में एसपी देहात संजय यादव को बताया तो एसपी ने उससे गाली गलौज करते हुए कार्यालय से बाहर कर दिया। कॉन्स्टेबल ने जब इस बारे में फिरोजाबाद के तत्कालीन एसएसपी पीयूष श्रीवास्तव से शिकायत की तो उलटा उसे ही निलंबित कर दिया गया। निलंबन के दौरान पिछले एक वर्ष से उसे वेतन भी नहीं मिला है।

इसके अलावा सर्वेश ने पुलिसकर्मियों पर हो रहे शोषण को उजागर करते हुए कहा कि, 'हम 24 घंटे की ड्यूटी करते हैं। कभी-कभी बिना खाने के भी ड्यूटी करनी पड़ती है। हमारे पास रहने के लिए क्वार्टर नहीं है और हमें छुट्टियां भी नहीं मिलती है।'

Courtesy: National Dastak
 

बाकी ख़बरें