"वोट चोर, गद्दी छोड़" के नारों के साथ देश भर में अभियान चलाएगी कांग्रेस!

Written by sabrang india | Published on: August 13, 2025
बैठक में सर्वसम्मति से राहुल गांधी के इस गंभीर मुद्दे - मतदाता सूची में हेराफेरी को उजागर करने के प्रयासों और साहसी रुख की सराहना की गई और साथ ही इस लड़ाई का नेतृत्व करने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के नेतृत्व की भी तारीफ की गई।


फोटो साभार : पीटीआई

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और नेता विपक्ष राहुल गांधी की अध्यक्षता में एआईसीसी के महासचिवों और प्रभारियों की हुई बैठक में कथित तौर पर कहा गया कि भारतीय लोकतंत्र की इस बेशर्म हत्या के खिलाफ एक राष्ट्रव्यापी अभियान शुरू किया जाएगा।

बैठक में सर्वसम्मति से राहुल गांधी के इस गंभीर मुद्दे - मतदाता सूची में हेराफेरी को उजागर करने के प्रयासों और साहसी रुख की सराहना की गई और साथ ही इस लड़ाई का नेतृत्व करने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के नेतृत्व की भी तारीफ की गई।

इस बैठक में निम्नलिखित अभियानों की शुरुआत करने की बात कही गई है:

1. 14 अगस्त को रात 8 बजे हर जिले में विशाल "वोट चोर, गद्दी छोड़" कैंडल-लाइट मार्च निकालना।

2. 22 अगस्त से 7 सितंबर के बीच सभी राज्य की राजधानियों और प्रमुख शहरों में "वोट चोर, गद्दी छोड़" मेगा रैलियों का आयोजन, जहां पीसीसी इकाइयां लाखों लोगों को जुटाकर जवाबदेही की मांग करेंगी।

3. 15 सितंबर से 15 अक्टूबर तक राष्ट्रव्यापी "वोट चोर, गद्दी छोड़" हस्ताक्षर अभियान, जिसमें हमारे कार्यकर्ता 5 करोड़ हस्ताक्षर एकत्र करेंगे -यह बीजेपी द्वारा लोकतंत्र के विनाश के खिलाफ एक जनमत संग्रह होगा।

हम संविधान की रक्षा करेंगे और हर मतदाता के अधिकारों को आखिरी सांस तक सुरक्षित रखेंगे। यह केवल एक राजनीतिक लड़ाई नहीं है बल्कि यह हमारे लोकतंत्र की आत्मा को बचाने की लड़ाई है।

महासचिव और प्रभारी अपने-अपने राज्यों की पीसीसी इकाइयों के साथ बैठकें करेंगे, ताकि इन अभियानों और आयोजनों को प्रभावी रूप से लागू किया जा सके।

वार्ता की रिपोर्ट के अनुसार, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम लिये बिना उन पर तीखा हमला किया और कहा कि वोट की चोरी कर सत्ता में बैठे लोगों को सीट छोड़नी चाहिए।

खरगे ने वोट चोरी तथा बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण के विरोध में संसद भवन परिसर में सांसदों के प्रदर्शन में शामिल होने के बाद एक वीडियो सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट किया और पीएम मोदी पर सीधा हमला करते हुए कहा कि 'वोट चोर गद्दी छोड़'।

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर चुनाव आयोग के साथ मिलकर वोट चोरी का आरोप लगाया है जिसको लेकर इंडिया गठबंधन के 300 से ज्यादा सांसदों ने सोमवार को संसद से निर्वाचन कार्यलय तक मार्च किया। इस दौरान सैकड़ों सांसदों को हिरासत में लिया गया।

संसद भवन परिसर में मंगलवार को इंडिया गठबंधन के विभिन्न दलों के सांसदों के साथ ही कांग्रेस संसदीय दल की नेता सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा, द्रमुक टी आर बालू, राजद के मनोज झा सहित नेता शामिल हुए। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा, "हम संविधान की रक्षा कर रहे हैं। एक व्यक्ति एक वोट संविधान की नींव है। चुनाव आयोग की जिम्मेदारी है कि वह एक व्यक्ति एक वोट को लागू करे लेकिन उन्होंने अपना काम नहीं किया। हम संविधान की रक्षा कर रहे हैं और लगातार करते रहेंगे। एक केस 124 साल की मिंता देवी का है, ऐसे बहुत सारे मामले हैं। अभी तो पिक्चर बाकी है।"

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, "हम वोट चोरी का विरोध कर रहे हैं। राहुल गांधी जी ने बताया है कि वोटर लिस्ट में सारे फर्जी नाम और पते हैं।"

ज्ञात हो कि 7 अगस्त 2025 को, नेता विपक्ष राहुल गांधी ने चुनाव आयोग (ECI) और सत्तारूढ़ भाजपा पर गंभीर आरोप लगाए जिसमें उन्होंने दोनों पर मिलकर मतदाता सूची में हेराफेरी करने और हाल ही में हुए चुनावों -2024 के लोकसभा चुनाव और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव - को प्रभावित करने का आरोप लगाया।

राहुल गांधी ने नई दिल्ली स्थित AICC मुख्यालय में आयोजित एक विस्तृत प्रेस कॉन्फ्रेंस में इन कथित अनियमितताओं को भारतीय लोकतंत्र को व्यवस्थित रूप से कमजोर करने का षड्यंत्र करार दिया। उन्होंने दावा किया कि “भारी पैमाने पर चुनावी धोखाधड़ी” हुई, जिसे उन्होंने "वोट चोरी" कहा।

राहुल गांधी ने इसे संविधान के खिलाफ एक संस्थागत अपराध बताया।

Related

वोट फॉर डेमोक्रेसी (VFD): बिहार की विवादित SIR प्रक्रिया में सांख्यिकीय, कानूनी और प्रक्रिया संबंधी अनियमितताएं पाई गईं

बिहार के ड्राफ्ट रॉल में मुस्लिमों की तुलना में हिंदुओं के नाम ज्यादा कटे: स्क्रोल के विश्लेषण में खुलासा

राहुल गांधी का आरोप: 2024 में ‘वोट चोरी’, चुनावी धोखाधड़ी में भाजपा-ECI की सांठगांठ 

बाकी ख़बरें