प्रेमी के दुर्व्यवहार से तंग आकर पायलट ने की आत्महत्या 

Published on: November 28, 2024
सृष्टि तुली का शव सोमवार को अंधेरी के मरोल इलाके में कनकिया रेनफॉरेस्ट बिल्डिंग में उसके किराए के फ्लैट में मिला। पुलिस ने बताया कि उसने कथित तौर पर डेटा केबल से फांसी लगा ली, लेकिन कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ।


सभार : सोशल मीडिया एक्स

25 वर्षीय एयर इंडिया पायलट ने कथित तौर पर मुंबई में अपने फ्लैट में आत्महत्या कर ली, उसके प्रेमी को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

द हेट डिटेक्टर की रिपोर्ट के अनुसार, सृष्टि तुली का शव सोमवार को अंधेरी के मरोल इलाके में कनकिया रेनफॉरेस्ट बिल्डिंग में उसके किराए के फ्लैट में मिला। पुलिस ने बताया कि उसने कथित तौर पर डेटा केबल से फांसी लगा ली, लेकिन कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ।

महिला के प्रेमी आदित्य पंडित (27) को उसके परिवार की शिकायत के आधार पर मंगलवार को हिरासत में लिया गया।

पवई पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने बताया कि तुली के चाचा ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि पंडित अक्सर उसे सार्वजनिक रूप से परेशान और अपमानित करता था। उन्होंने दावा किया कि पंडित ने उस पर खाने की आदतें बदलने और मांसाहारी भोजन करना बंद करने का भी दबाव डाला था।

पुलिस ने बताया कि सोमवार की सुबह तुली ने सड़क मार्ग से दिल्ली जा रहे अपने दोस्त पंडित को फोन किया था और कहा था कि वह आत्महत्या कर लेगी। पंडित जब मुंबई वापस आया तो उसने फ्लैट का दरवाजा बंद पाया। उसने चाबी बनाने वाले को बुलाकर दरवाजा खुलवाया और पाया कि उसकी गर्लफ्रेंड डेटा केबल से लटकी हुई है। 

उसे अंधेरी के सेवनहिल्स अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अधिकारी ने बताया कि तुली उत्तर प्रदेश की रहने वाली थी और पिछले साल जून से मुंबई में रह रही थी। दो साल पहले दिल्ली में कमर्शियल पायलट का कोर्स करने के दौरान उसकी मुलाकात पंडित से हुई थी और उसके तुरंत बाद दोनों के बीच रिश्ता शुरू हो गया था।

पंडित पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 108 (आत्महत्या के लिए उकसाना) के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। उसे अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे 29 नवंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया।

बाकी ख़बरें