वाराणसी: PM के ड्रीम प्रोजेक्ट काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के निर्माण में लगे मजदूरों के ऊपर दीवार गिरी, 2 मरे, 7 घायल

Written by Sabrangindia Staff | Published on: June 1, 2021
वाराणसी। बनारस में बड़ा हादसा हुआ है। पीएम  के ड्रीम प्रोजेक्ट काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के निर्माण में लगे मजदूरों के ऊपर पूरी दीवार गिर पड़ी, जिसमें दो मजदूर मारे गए हैं और सात घायल हुए हैं। 



गौरतलब है कि सरकार ने ललिता घाट स्थित गोयनका छात्रावास का अधिग्रहण किया गया है। सोमवार की रात  मजदूर छात्रावास के जर्जर हिस्से के नीचे सोए हुए थे। मंगलवार तड़के चार बजे के लगभग छात्रावास का जर्जर हिस्सा अचानक भरभरा कर गिरने से उसके मलबे के नीचे नौ मजदूर दब गए। दो मंजिला भवन गिरने से दो मजदूरों की मौत हो गई, जबकि घटना में 7 मजदूर घायल हो गए। जिन्हें आनन-फानन में वाराणसी के शिव प्रसाद गुप्त मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। हादसे में घायल सभी मजदूर पश्चिम बंगाल के मालदा के रहने वाले हैं।

जानकारी के मुताबिक, भोर करीब साढ़े तीन कॉरिडोर परिसर स्थित दो मंजिला भवन जिसमें अस्थायी रूप से कॉरिडोर के निर्माण में लगे मजदूर रहते हैं, वह अचानक भरभरा कर गिर गया। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मची तो अफसरों के साथ पुलिस और एनडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंची।

एनडीआरएफ के जवानों ने घटनास्थल से रेस्क्यू कर घायल मजदूरों को मलवे से बाहर निकाला और फिर ऐम्बुलेंस की मदद से उन्हें शिव प्रसाद गुप्त मंडलीय असप्ताल में भर्ती कराया गया। हादसे में पश्चिम बंगाल के मालदा जिला के कालिया चक निवासी अब्दुल मोमिन (25) और अमीनुल मोमिन (45) की मौत हो गई। वहीं, इमरान, आरिफ मोमिन, शाहिद अख्तर, सकीउल मोमिन, हाकिम खान और आरिफ मोमिन नामक मजदूर घायल हो गए।
 

बाकी ख़बरें