फेसबुक ने ब्लॉक किया #ResignModi ट्रेंड, बाद में दी ये सफाई

Written by Sabrangindia Staff | Published on: April 29, 2021
देश में बढ़ते कोरोना के कहर के बीच लोगों का आक्रोश भी बढ़ता जा रहा है। सोशल मीडिया साइट फेसबुक पर लोगों ने हैशटैग #ResignModi ट्रेंड करवाया। इस बीच फेसबुक की तरफ से #ResignModi के साथ की गई पोस्ट्स को ब्लॉक कर दिया गया। कुछ ही घंटों बाद फिर से उसे रीस्टोर कर दिया गया। इस दौरान फेसबुक पर लोगों ने आरोप लगाया कि इस हैशटैग को ब्लॉक सरकार के दवाब में किया गया है।



फेसबुक की तरफ से इस मुद्दे पर सफाई दी गयी कि इस हैशटैग को गलती से ब्लॉक कर दिया गया था। ऐसा केंद्र सरकार के कहने पर नहीं किया गया था। बताते चलें कि फेसबुक पर कुछ हैशटैग ऑटोमेटेड गाइडलाइन्स की वजह से ब्लॉक हो जाते हैं वहीं कुछ को मैनुअली कंपनी की तरफ से ब्लॉक किया जाता है। बताते चलें कि गुरुवार को इस हैशटैग को ट्रेंड करवाया जा रहा था और आज ही पश्चिम बंगाल में अंतिम चरण के मतदान हो रहे हैं।

गौरतलब है कि फेसबुक की तरफ से हैशटैग को ब्लॉक करने के बाद यूजर की तरफ से इसकी शिकायत की गयी थी। कुछ लोगों ने इसे लोकतंत्र पर हमला बताया था। बताते चलें कि इससे पहले मंगलवार को ट्विटर पर भी लोगों ने सरकार के विरोध में गुस्सा दिखाया था। हैशटैग फेल्डमोदी ट्विटर पर काफी देर तक ट्रेंड करता रहा था।

बताते चलें कि भारत में कोरोना संकट तेजी से बढ़ रहा है। देश के लगभग सभी राज्य कोविड-19 से जूझ रहे हैं। कई राज्यों में ऑक्सीजन और दवाओं की भी कमी का सामना करना पड़ रहा है। इस बीच लोग सोशल मीडिया के माध्यम से सरकार पर लगातार हमलावर रहे हैं।

याद रहे कि बुधवार को आए 3.80 लाख नए मरीजों के साथ देश में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 30 लाख पहुंच गई है। कोरोना महामारी शुरु होने के बाद यह पहला मौका है जब देश में एक्टिव मामलों की संख्या 30 लाख के पार पहुंची है। इस तरह भारत संक्रमित देशों की सूची में अमेरिका के बाद दूसरे नंबर पर पहुंच गया है। अमेरिका में इस समय 70 लाख एक्टिव केस हैं।

राज्यों को देखें तो बीते 24 घंटे में महाराष्ट्र में 63,309 नए केस सामने आए वहीं वायरस से 985 लोगों की मौत दर्ज की गई। जबकि राजधानी दिल्ली में कोरोना से हाहाकार मचा हुआ है। बुधवार को दिल्ली में 25,986 नए मामले सामने आए और 368 लोगों की मौत हो गई। वहीं उत्तर प्रदेश में भी कोरोना बेकाबू है। वहां बीते 24 घंटे में 29,824 नए मरीज मिले हैं जबकि 266 लोगों की मौत हो गई। यूपी में इस समय 3.41 लाख एक्टिव केस हैं।

 

बाकी ख़बरें