कोरोना के बढ़ते मामलों पर तेलंगाना HC का अल्टीमेटम- 48 घंटे में करें लॉकडाउन का फैसला

Written by Sabrangindia Staff | Published on: April 20, 2021
नई दिल्ली। तेलंगाना में भी जल्दी ही राज्य सरकार की ओर से लॉकडाउन या कर्फ्यू जैसा सख्त फैसला कोरोना से निपटने के लिए लागू किया जा सकता है। सोमवार को प्रदेश के उच्च न्यायालय ने एक अर्जी की सुनवाई करते हुए सरकार को 48 घंटे में कोई फैसला लेने का आदेश दिया है। 



उच्च न्यायालय ने प्रदेश सरकार से कहा है कि वह अगले 48 घंटों में राज्य में लॉकडाउन या फिर कर्फ्यू लगाने का फैसला करे ताकि कोरोना के संकट से निपटा जा सके। उच्च न्यायालय के इस आदेश के बाद प्रदेश में किसी सख्त फैसले की आशंका बढ़ गई है। हालांकि इस पर फैसला राज्य सरकार को ही लेना है। ऐसे में अभी यह नहीं कहा जा सकता कि राज्य में लॉकडाउन या नाइट कर्फ्यू लगना तय हो गया है।

इसके अलावा हाई कोर्ट ने और भी कई निर्देश जारी किए और तेलंगाना सरकार से राज्य में कोविड के हाल की पूरी रिपोर्ट मांगी है. तेलंगाना में पिछले 24 घंटों में 4,009 मामले और 14 मौतें हो चुकी है. वहीं महामारी के चपेट में आने वालों की संख्या बढ़कर 3.55 लाख के पार पहुंच गई जबकि मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,838 हो गई है.

इसके इलावा कोर्ट ने राज्य सरकार से ग्रेटर हैदराबाद म्‍युनिसिपल कार्पोरेशन के पॉजिटिव केस के बारे में ‘वॉर्ड वार डेटा’ मांगा है. विवाह, समारोह और सार्वजनिक स्‍थानों पर बड़ी संख्‍या में लोगों के इक्ट्ठा होने को लेकर हाईकोर्ट ने कहा ये बहुत ही निराशाजनक है सरकार को इस बारे में कड़ा फैसला लेना चाहिए. वहीं कोर्ट ने केंद्र सरकार से अगली सुनवाई में जवाब देने को कहा है.
 
देश में कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामलों में रिकॉर्ड बढ़ोतरी हो रही है. सोमवार को देश में 2,73,810 नए मामले सामने आए. वहीं दूसरी तरफ भारत में कोरोना वायरस के एक्टिव मामलों की संख्या 19 लाख से ज्यादा हो चुकी है, जो कुल संक्रमित केस का 12.18 फीसदी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पांच राज्यों महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक और केरल से भारत के कुल एक्टिव केस का 65.02 फीसदी है. वहीं रविवार को एक दिन संक्रमण से सबसे ज्यादा मौतें (1619) दर्ज की गई.


 

बाकी ख़बरें