कोरोना का कहर: UP CM योगी आदित्यनाथ व पूर्व CM अखिलेश यादव कोरोना पॉजिटिव

Written by Navnish Kumar | Published on: April 14, 2021
लखनऊ। उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ और पूर्व मुख्‍यमंत्री अखि‍लेश यादव दोनों ही इस समय कोरोना वायरस की चपेट में हैं। दोनों ही नेताओं (योगी आदित्‍यनाथ और अखि‍लेश यादव) ने खुद ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी। तमाम राजनीति‍क दलों के नेता और समर्थक दोनों के ही जल्‍द स्‍वस्‍थ होने की कामना कर रहे हैं। इस बीच कांग्रेस महासचि‍व प्रि‍यंका गांधी वाड्रा ने भी ट्वीट किया है। प्रियंका गांधी ने सीएम योगी आदित्‍यनाथ और सपा अध्‍यक्ष अखि‍लेश यादव के सुरक्षि‍त रहने और जल्‍द स्‍वास्‍थ्‍य लाभ प्राप्‍त करने की ईश्‍वर से प्रार्थना की है।



मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट किया है कि शुरुआती लक्षण दिखने पर मैंने कोविड की जांच कराई और मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैं सेल्फ आइसोलेशन में हूं और चिकित्सकों के परामर्श का पूर्णतः पालन कर रहा हूं. सभी कार्य वर्चुअली संपादित कर रहा हूं। योगी ने ट्विटर पर आगे लिखा, प्रदेश सरकार की सभी गतिविधियां सामान्य रूप से संचालित हो रही हैं। इस बीच जो लोग भी मेरे संपर्क में आएं हैं वह अपनी जांच अवश्य करा लें और एहतियात बरतें।



बता दें कि कल ही कोरोना वायरस का प्रकोप यूपी के सीएम ऑफिस तक पहुंच गया था। इसी वजह से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खुद को आइसोलेट कर लिया था। उनके कार्यालय के कुछ अधिकारी कोरोना से संक्रमित पाए गए थे।

योगी ने ट्विटर के माध्यम से कल यह जानकारी दी थी। उन्होंने ट्वीट किया था कि ''मेरे कार्यालय के कुछ अधिकारी कोरोना से संक्रमित हुए हैं। यह अधिकारी मेरे संपर्क में रहे हैं, अतः मैंने एहतियातन अपने को आइसोलेट कर लिया है और सभी कार्य वर्चुअली प्रारम्भ कर रहा हूं।''

दरअसल मुख्यमंत्री कार्यालय में एसपी गोयल, सचिव अमित सिंह और OSD अभिषेक कौशिक समेत कई लोग कोरोना पॉजिटिव आए थे। इसके बाद सीएम योगी ने एहतियातन खुद को आइसोलेट कर लिया था। यूपी सरकार में मंत्री आशुतोष टंडन भी बुधवार को कोराना पॉजिटिव पाए गए हैं। 

खास है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने Covid-19 वैक्सीनेशन की पहली डोज 5 अप्रैल को लगवाई थी। यह वैक्सीनेशन लखनऊ के सिविल अस्पताल में हुआ था। सीएम ने वैक्सीनेशन के बाद सभी लोगों से वैक्सीनेशन लगवाने की अपील की थी। उन्होंने संक्रमण के प्रति सावधानी बरतने की अपील भी की थी। 

मुख्यमंत्री ही नहीं, पूर्व मुख्यमंत्री व सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव भी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। उन्होंने खुद ट्वीट कर यह जानकारी दी है। अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए कहा कि, मेरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैंने खुद को आईसोलेट कर लिया है और घर पर ही उपचार हो रहा है।



उत्तर प्रदेश में तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए सात जिलों लखनऊ, प्रयागराज, कानपुर, गोरखपुर, आगरा, झांसी व मेरठ के सरकारी मेडिकल कॉलेजों और चिकित्सा संस्थानों में ओपीडी सेवाएं बंद करने का निर्णय लिया गया है। अत्यंत जरूरी सर्जरी को छोड़कर शेष सभी प्रकार के ऑपरेशन टालने के निर्देश दिए गए हैं। असाध्य रोगियों की समस्याओं को ध्यान में रखकर सरकार ने ऐसे रोगियों के इलाज की सुविधा पहले की तरह ही जारी रखने के निर्देश दिए हैं। 

बता दें कि उत्तर प्रदेश में मंगलवार को कोविड-19 के एक दिन में सबसे ज्यादा 18,021 नये मामले सामने आए वहीं संक्रमण से और 85 लोगों की मौत हुई है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि राज्य में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के सबसे ज्यादा 18,021 नये मामले सामने आये हैं और संक्रमण से 85 लोगों की मौत हुई है। इससे पहले 11 अप्रैल को एक दिन में सबसे ज्यादा 15,353 नए मामले आए थे और 72 लोगों की मौत हुई थी।

बाकी ख़बरें