'हिंदु युवा वाहिनी' ने उत्तराखंड में मंदिरों पर लगाए 'गैर हिंदुओं का प्रवेश वर्जित' वाले पोस्टर

Written by Sabrangindia Staff | Published on: March 22, 2021
नई दिल्ली। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के 150 से ज्यादा मंदिरों में बैनर लगा दिए गए हैं जिनमें लिखा गया है कि गैर-हिंदुओं का मंदिर में प्रवेश वर्जित है। यह बैनर कथित तौर पर दक्षिणपंथी संगठन हिंदू युवा वाहिनी के सदस्यों ने लगाए हैं।



'टाइम्स ऑफ इंडिया' की रिपोर्ट के मुताबिक, यह बैनर देहरादून के चकराता रोड, सुद्धोवाला और प्रेम नगर के मंदिरों में लगाए गए हैं। बता दें कि हिंदू युवा वाहिनी उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ का संगठन है। यह सांप्रदायिक उन्माद पैदा करने वाले काम करने के लिए जाना जाता है। इसकी शुरूआत 2002 में राम नवमी के दिन योगी आदित्यनाथ द्वारा की गई थी।

यह घटना ऐसे समय में हुई है जब हाल ही में उत्तर प्रदेश के डासना में डासना देवी मंदिर पानी पीने पर एक मुस्लिम समुदाय के नाबालिग लड़के आसिफ की पिटाई कर दी गई थी। इस मंदिर के गेट पर एक बोर्ड लगा हुआ है जिसमें लिखा हुआ है कि 'मुस्लिमों का प्रवेश वर्जित है'। यह बोर्ड कथित तौर पर मंदिर के महंत यति नरसिंम्हानंद सरस्वती के निर्देशों पर लगाया गया है। 

हालांकि देहरादून जिला प्रशासन ने आनन-फानन में फ्लैक्स उतरवाकर अब इसे लगाने वाले पर केस दर्ज किया है। मामले में जीतू रंधावा नाम के व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज हुआ है। जीतू रंधावा हिंदू युवा वाहिनी का प्रदेश महासचिव है। जानकारी के अनुसार, देहरादून घण्टाघर चौक पर एक मंदिर के बाहर कोई शरारती तत्व एक बैनर टांग गया जिसमें लिखा था कि इस मंदिर में गैर हिन्दू का प्रवेश वर्जित है और निवेदक के तौर पर हिन्दू युवा वाहिनी का नाम लिखा गया है।
 
मामला पुलिस के संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने बैनर हटवाकर मुकदमा दर्ज किया है। देहरादून की एसपी (सिटी) सरिता डोभाल ने बताया कि घण्टाघर के आस पास एक मंदिर में एक बैनर टंगे होने की सूचना मिली थी। बैनर को हटवा दिया गया है और बैनर में दर्ज नम्बर को वेरिफाई करवाया जा रहा है। इसी नम्बर के आधार पर धार्मिंक भवनाओं को भड़काने के आधार पर आईपीसी की धारा 153-A के तहत मुकदमा दर्ज कर दिया गया है। गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।

Related:
अतिक्रमण कर बनाए धार्मिक स्थलों पर योगी आदित्यनाथ की नजर, चिन्हित कर हटाए जाने का ड्राफ्ट तैयार
मंदिर में प्रवेश करने पर नाबालिग से मारपीट मामले में CJP ने NCPCR और NCM से शिकायत की
कुरान के खिलाफ टिप्पणी पर राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग का वसीम रिजवी को नोटिस, माफी मांगने को कहा

बाकी ख़बरें